भारत में 59 चाइनीज ऐप के बैन होने के बाद 'मेड इन इंडिया' ऐप की डिमांड तेजी से बढ़ी है. भारत के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर और ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च कर दिया है. HiPi ऐप पूरी तरह भारतीय है. यह इंडिया में TikTok का एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. Zee5 की इस ऐप का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है. HiPi ऐप पूरी तरह भारत में बनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है. ZEE5 ने इस ऐप को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत मूवमेंट के तहत देश में डेवलप किया गया है. ZEE5 की लेटेस्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप HiPi में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HiPi ऐप के नाम को लेकर Zee5 का कहना है कि यह यूथफुल और केयरफ्री विजन को रिफ्लेट करता है. यह ऐसा प्लेस है जिसमें यूजर अपनी क्रिएटिविटी और फ्रीडम एक्सप्रेस कर सकते हैं. HiPi ऐप में यूजर्स बिना किसी डर के निर्विवाद और अनौपचारिक रूप से अपने पोस्ट शेयर कर सकते हैं. ZEE5 की HiPi ऐप में यूजर्स अपनी क्रिटिवीटि को एक्सप्रेस कर इस प्लेटफॉर्म में टैलेंट को एक्सप्रेस कर सकते हैं. यह ऐप यूजर्स को अपनी क्रिएटिवी के साथ साथ स्टारडम को भी दिखाने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है.

क्या हैं फीचर?

HiPi में कई सारे एक्साइटिंग फीचर्स है, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को शो कर सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन किए जाने के बाद HiPi एप यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. HiPi एप में यूजर्स टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड से 90 सेकेंड के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. Zee5 ने इस ऐप सुपर इंटरटेनमेंट ऐप नाम दिया है जो डिजिटल वीडियो के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ऐप Zee5 के भारत में करीब 150 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ऐसे में कंपनी की नई ऐप जल्द ही ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच जाएगा. Zee5 ऐप फिलहाल 12 भाषाओं में कंटेंट प्रोवाइड कराता है. Zee5 ऐप में फिलहाल 1.25 लाख घंटे के डिजिटल वीडियो कंटेंट मौजूद है.