अगर आप वीडियो के लिए Youtube का इस्‍तेमाल बहुत ज्‍यादा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, youtube अपने यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लाया है, जिससे यूजर जिस video कंटेंट को सबसे ज्‍यादा देख रहे हैं, उन्‍हें अपने पास organise करने में मदद करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Youtube ने यह फीचर डेस्कटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर उन कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करने में मदद के उद्देश्य से अपने वीडियो चैप्टर फीचर्स को शुरू कर दिया है. यह सुविधा क्रिएटर्स (रचनाकारों) को अपनी सामग्री (कंटेट) को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में भी सक्षम बनाएगी. इस फीचर से विशेष रूप से लंबे वीडियो के लिए बहुत मदद की उम्मीद है.

Zee Business Live TV

चैप्टर्स द्वारा आयोजित ऐसे वीडियो के साथ, एक किताब की तरह, यूजर्स कुछ अंशों या भागों को छोड़ने में सक्षम होंगे, जो उन्हें अप्रासंगिक लग सकते हैं. क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब ट्विटर हैंडल ने कहा, वीडियो चैप्टर की सुविधा आधिकारिक तौर पर यहां है.

कंपनी ने कहा, जब चैप्टर इनेबल होते हैं, तो दर्शक अधिक वीडियो देखते हैं और औसतन अधिक बार वापस आते हैं. द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो चैप्टर फीचर को यूट्यूब ने अप्रैल में लॉन्च किया था.

डेस्कटॉप पर यूट्यूब यूजर्स को पता होगा कि वे जो वीडियो देख रहे हैं, अगर उसके चैप्टर्स हैं तो जब वे बार पर माउस घुमाएंगे तो यह वीडियो प्रोग्रेस को इंगित करेगा.