इंस्टाग्राम रिल्स (Instagram Reels) के बाद, यूट्यूब (YouTube) ने भारत में टिक टॉक (TikTok) पर बैन लगने के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) नाम का अपना एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म को रोल आउट किया है. जब से भारत में  TikTok को बैन किया गया था, तब से कई टेक कंपनियां अपने छोटे वीडियो प्लेटफॉर्म के साथ पेशकश कर रही है. कुछ समय पहले ही फेसबुक (Facebook) की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम रील्स की शुरूआत की, जिसे यूजर्स कॉफी पसंद कर रहे है, इसी के साथ ये प्लटेफॉर्म कॉफी लोकप्रिय हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे की सब जानते है, यूट्यूब पहले से ही एक वीडियो प्लॉटफॉर्म है. जिस पर लोग अपने हर तरिके के वीडियो शेयर करते है, साथ ही इसकी कोई टाइमलीमिट भी तय नहीं है. यूट्यूब कॉफी लंबे समय से अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो मेकिंग (Short Video Making) सर्विस पर काम कर रहा था. लेकिन, अब आखिरकार कंपनी इसे ऑफिशीयली लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सर्विस पहले भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

इसी के साथ फेसबुक भी शॉर्ट वीडियो मेकिंग सर्विस की रेस में भाग ले रहा है. जानकारी के मुताबिक, फेसबुक 'लासो' नाम के ऐसे एक सर्विस की टेस्टिंग ब्राजील में कर रहा है. हालांकि, इस की कोई ऑफिशियल जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स टिक टॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकेंगे. साथ ही इसमें यूट्यूब के लाइसेंस वाले गाने पर भी वीडियो बनाए जा सकेंगे. 

ट्विटर पर एक ऑफिशियली शेयर हुई जानकारी के अनुसार, टिकटॉक में जिस तरह ऑडियो और सॉन्ग के सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है, उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स में सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसके ऑडियो और सॉन्ग को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा क्योंकि इस लिस्ट में लाइसेंस वाले सॉन्ग पहले से मौजूग होंगे, जो समय के साथ अपडेट होते रहेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसा नहीं है कि यूट्यूब ने ये प्रयोग कोई पहली बार किया है. उसने इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर यूट्यूब स्टोरी की तरह शुरू किया जिसे हर महीने करीब दो करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. इसी तरह फेसबुक भी टिकटॉक जैसा ही अपना एक और वर्जन ला रहा है 'लासो' जिसकी वह फिलहाल ब्राजील के बाजारों में चुपचाप टेस्टिंग कर रहा है.