YouTube Removes 1 million videos: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) ने कोरोना की गलत जानकारी देने वाले 10 लाख से ज्यादा वीडियोज को प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है. कंपनी के ये आंकड़ों 2020 से लेकर अब तक के हैं, जिसमें गलत जानकारी, धोखाधड़ी से जुड़ी जानकारियां शामिल थी. यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन (Neal Mohan) का कहना है कि, 'अगर हम केवल इसी चीज पर ध्यान दें कि हमने क्या रिमूव किया है, तो हम शायद अच्छे कंटेंट को पीछे छोड़ रहे हैं, तो वाकई में लोगों को देखने चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नील मोहन (Neal Mohan) ने आगे कहा कि, 'यूट्यूब पर कोरोना से जुड़ी कई सारी वीडियोज उपलब्ध है, लेकिन इनमें कुछ ही खराब कंटेंट जो हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं. इसके अलावा Youtube ने अब तक 1 मिलियन से ज्यादा वीडियोज को डिलीट कर दिया है.' (YouTube Removes 1 million videos) बता दें यूट्यूब पर कंपनी हर 3 महीने में 10 मिलियन से ज्यादा वीडियोज डिलीट की जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

3 महीने में डिलीट होती है 10 मिलियन वीडियोज

YouTube के प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन (Neal Mohan) ने बताया कि, 'YouTube हर 3 महीने में करीब 10 मिलियन वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाता है. इसमें से अधिकतर वीडियो ऐसे हैं, जिनके View 10 से भी कम होते हैं. Youtube का कहना है कि वो ये कदम इसलिए उठाता है ताकि गलत कंटेंट यूट्यूब पर कम से कम मिले.

उन्होंने आगे कहा कि, 'कोरोना वायरस (Corona Virus) के संबंध में हम CDC और WHO जैसे स्वास्थ्य संगठनों (health organizations) से स्पेशलिस्ट सहमति पर भरोसा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ आपहै सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी से संबंध में मिसलीडिंग प्रोपेगेंडा, गलत जानकारी और इलाज के झूठे दावों को रोकने के लिए फेसबुक और ट्विटर ने भी पॉलिसी बनाई है और ऐसे कंटेंट को समय-समय पर हटाते रहते हैं.