YouTube Latest News: वीडियो शेयरिंग के दिग्गज  वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म  यूट्यूब (YouTube) ने गलत जानकारियों वाले वीडियो को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने कोविड-19 महामारी को लेकर गलत जानकारी वाले करीब 30 हजार वीडियो को हाल ही में यूट्यूब से रिमूव कर दिया है यानी हटा दिया है. कोविड-19 को लेकर झूठे दावों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने पिछले छह महीनों में कोरोना वैक्सीन टीकों के बारे में गलत जानकारी शेयर करने वाले ऐसे वीडियो को हटाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8,00,000 से ज्यादा वीडियो हटे (Removed over 8,00,000 videos)

Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फरवरी 2020 के बाद से अब तक कोरोनावायरस को लेकर गलत जानकारी देने वाले 8,00,000 से ज्यादा वीडियो ने हटा दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले ये वैसे वीडियो हैं YouTube के नियमों के मुताबिक और स्वास्थ्य अधिकारियों या विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के टीकों पर एक्सपर्ट ओपिनियम के मुताबिक नहीं हैं. 

दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी सख्ती (Facebook and twitter taken action)

फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) सहित दूसरे प्लेटफॉर्म ने भी इस तरह की वीडियो कंटेट को सर्कुलेट करने और उसके एक्सेस को कम करने के लिए पॉलिसी बनाई हैं. हाल ही में, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने कोविद -19 वैक्सीनेशन के बारे में भ्रामक ट्वीट के खिलाफ एक स्ट्राइक सिस्टम शुरू की. इसमें पॉलिसी में यह तय किया गया है कि पांच या ज्यादा स्ट्राइक होने पर अकाउंट को स्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया जाएगा.

ट्विटर ने लिया है सख्त एक्शन (Twitter has taken strict action)

कोविड-19 गाइ़डेंस के आने के बाद से, ट्विटर ने बताया कि उसने 8,400 से ज्यादा Tweet हटा दिए हैं और दुनियाभर में 11.5 मिलियन अकाउंट्स को चुनौती दी है. हालांकि, एक स्ट्राइक से अकाउंट लेवल पर  कोई  कार्रवाई नहीं होगी. दो स्ट्राइक्स पर 12 घंटे के लिए खाता लॉक हो सकता है. तीन स्ट्राइक्स होने पर और 12 घंटे के लिए, चार स्ट्राइक्स पर अकाउंट 7 दिनों के लिए लॉक होगा और पांच या उससे ज्यादा स्ट्राइक होने पर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.