Super Thanks For YouTubers: यूट्यूबर्स (YouTubers) के लिए कमाई का एक और मौका खुल गया है. यूट्यूब (YouTube) ने कंटेट क्रिएटर्स के लिए नया फीचर सुपर थैंक्स (Super Thanks) लॉन्‍च किया है. इस फीचर की मदद से वीडियो डालने वालों को पहले से ज्यादा इनकम हो सकती है.  यूट्यूब का कहना है कि नए आइडिया वाले क्रिएटर्स को रेवेन्‍यू बढ़ाने का मौका मिलेगा. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स न केवल ज्‍यादा इनकम कर पाएंगे बल्कि व्‍युअर्स के साथ उनका रिलेशन भी मजबूत होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन का कहना है कि यह नया फीचर क्रिएटर्स के लिए इनकम का एक नया जरिया खोलेगा. इसकी मदद से यूट्यूब के कंटेंट क्रिएटर अलग-अलग सोर्सेस से इनकम कर पाएंगे. यह नया फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का नया तरीका देने के साथ ही साथ उन्हें अपने व्‍युअर्स के साथ बेहतर रिलेशन का मौका भी देगा. 

यूट्यूब का कहना है, क्रिएटर्स की बदौलत ही यूट्यूब है. हम उनके बिजनेस और रेवेन्‍यू को बढ़ाने के लिए लगातार मदद करते हैं. क्रिएटर्स को हमारे प्‍लेटफॉर्म से पैसे बनाने के लिए कई तरह के ऑप्‍शन हैं. इसमें ऐड चलाने और सामान बेचने से लेकर चैनल मेम्‍बरशिप तक शामिल है. 'सुपर थैंक्‍स' फीचर भी क्रिएटर्स को सपोर्ट करेगा. इस नए फीचर के तहत यूट्यूब वीडियोज को पसंद करने वाले लोग उसे बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर को “सुपर थैंक्स” का इस्तेमाल करके न सिर्फ अपना समर्थन, बल्कि आर्थिक सहयोग भी दे सकते हैं. 

सुपर थैंक्‍स का बिजनेस मॉडल? 

यूट्यूब ने एक स्‍टेटमेंट कहा है कि कि अगर कोई शख्स अपने पसंदीदा वीडियो के क्रिएटर को सपोर्ट करना चाहता है, तो वो 4 अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध “सुपर थैंक्स” टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए मिनिमम 2 डॉलर और मैक्सिमम 50 डॉलर (लोकल करंसी में इसके बराबर रकम) होगी.  सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की तरह सुपर थैंक्‍स क्रिएटर्स को डबल बेनेफिट देता है. क्रिएटर्स अपने फैन के साथ जुड़े रहने के साथ-साथ कमाई कर सकते हैं. 

68 देशों में फीचर उपलब्ध

यूट्यूब के मुताबिक, सुपर थैंक्‍स अभी बीटा वर्जन है. यह फीचर 68 देशों में क्रिएटर्स और व्‍युअर्स के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइसेज (Android and iOS)पर उपलब्ध है.  क्रिएटर्स वहां दिए निर्देशों के मुताबिक यह चेक कर सकते हैं कि क्या उनके पास एक्सेस मौजूद है. अगर उनके पास अभी इसका एक्सेस नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही सभी एलीजिबल क्रिएटर्स को यह फीचर इस साल के आखिर तक उपलब्‍ध हो जाएगा.