यूट्यूब (YouTube) ने आज कहा कि उसने एक नया ‘सुपर थैंक्स’ जोड़ा है, जो इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करने वालों को कमाई का एक नया जरिया देगा. एक बयान के मुताबिक यूट्यूब वीडियो (Youtube video) देखने वाले प्रशंसक अब अपना आभार व्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए ‘सुपर थैंक्स’ खरीद सकते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया कि वे अतिरिक्त बोनस के रूप में एक एनिमेटेड जीआईएफ देखेंगे, और अपनी खरीद को दर्शाने के लिए एक अलग, रंगीन कमेंट का विकल्प पा सकेंगे, जिसका क्रियेटर आसानी से जवाब दे सकते हैं. सुपर थैंक्स इस समय दो अमेरिकी डॉलर और 50 अमेरिकी डॉलर (या इसके बराबर स्थानीय मुद्रा) में उपलब्ध हैं. पहले यह फीचर बीटा टेस्ट के फेज में था और अब यह हजारों क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सुविधा 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर 

यूट्यूब ने कहा कि यह सुविधा 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस (एंड्रॉयड और आईओएस) पर क्रिएटर्स और दर्शकों के लिए उपलब्ध है. निर्माता कुछ निर्देशों का पालन करके यह पता लगा सकते हैं कि उनके पास इसके लिए प्रारंभिक एक्सेस है या नहीं. अगर उनके पास फिलहाल पहुंच नहीं है, तो डरने की बात नहीं है, हम इस साल के आखिर में यूट्यूब साझेदारी कार्यक्रम के तहत सभी योग्य क्रिएटर्स के लिए उपलब्धता का विस्तार करेंगे.

क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक और तरीका देती है

यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने कहा कि यूट्यूब में हम हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिससे निर्माता अपनी इनकम में विविधता ला सकें. इसलिए मैं पेमेंट बेस्ड सुपर थैंक्स की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. यह नई सुविधा क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक और तरीका देती है, और दर्शकों के साथ उनका संबंध भी मजबूत होता है. यू

सुपर चैट, एक हाइलाइट किया गया संदेश है

यूट्यूब सुपर चैट (2017 में शुरुआत) और सुपर स्टिकर्स (2019 में शुरुआत) जैसी सुविधाएं भी देता है. सुपर चैट, एक हाइलाइट किया गया संदेश है, जो क्रिएटर का ज्यादा ध्यान आकर्षित करने के लिए भीड़ से अलग दिखता है. सुपर चैट पांच घंटे तक चैट के टॉप पर बनी रहती है. इसी तरह सुपर स्टिकर्स दर्शकों को लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान क्रिएटर्स से स्टिकर खरीदने की परमिशन देता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें