Youtube Video Download: अगर आपके पास टीवी नहीं और इंटरनेट है, तो टीवी की कभी कमी महसूस नहीं होगी. यूट्यूब (YouTube) एक ऐसा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप लाइव टीवी के साथ-साथ कई दूसरे वीडियोज देख सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से पैसे भी नहीं देने होते, बस महीने का इंटरनेट का रिचार्ज करना होता है. वैसे तो YouTube प्रीमियम ना होने से वीडियो डाउनलोड करना मुमकिन नहीं है लेकिन एक तरीका है, जिससे आप आसानी से वीडियो अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

YouTube पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप या किसी दूसरी वेबसाइट (Other Websites to download) की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास इंटरनेट ना हो और आपको सफर करना हो या कहीं जाना हो, तो पहले से कुछ वीडियोज डाउनलोड करके रखी जा सकती हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

वैसे तो YouTube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कई ऐप्स मौजूद हैं. अगर आप ऑनलाइन या थर्ड पार्टी ऐप के जरिए वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो NewPipe एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये ऐप काफी पॉपुलर है और एक तरह से ओपन सोर्स और ट्रांसपेरेंट है. हालांकि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

अगर आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड नहीं करना है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. सीधे वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप पॉपुलर वेबसाइट Y2Mate का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको यूट्यूब के उस वीडियो के लिंक को वेबसाइट पर पेस्ट करना होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. लिंक कॉपी करने के लिए यूट्यूब पर जाएं और वीडियो के नीचे दिए गए शेयर ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी किया जा सकता है. इसके बाद इस लिंक को दूसरी वेबसाइट में पेस्ट कर दें और डाउनलोड पर क्लिक कर दें. अब आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी.