Work From Home Useful Apps: कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर 2021 में भी काफी प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम चल रहा है. हालात खराब होने की वजह से लोग घर से ही काम कर रहे हैं. साथ ही और भी दूसरी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करने पर फोकस कर रही हैं. ऐसे में आप हम आपको कुछ ऐसे खास ऐप्स के बारें में बताने जा रहे हैं जो 2020 में काफी लोकप्रिय हुए थे और अभी घर से काम कर रहे लोगों के काम के ऐप्स साबित हो सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूम (Zoom)

महामारी के दौरान, वीडियो मीटिंग करने के लिए दुनिया भर के लोगों ने ज़ूम का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया था. एप्लिकेशन का इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग और बिज़नेस कॉन्फ्रेंस के लिए ऑनलाइन किया जा रहा था. जूम न सिर्फ ग्रुप, बल्कि वन-टू-वन माध्यम से भी वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं. इसमें अगर आपको वीडियो ऑफ करना है, तो आप सिर्फ ऑडियो के माध्यम से भी किसी से भी जुड़ सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams)

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स वर्क फ्रॉम होम के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है और यहां तक ​​कि क्लासेस का संचालन करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों ने ज्यादातर इसी ऐप का इस्तेमाल किया जाता है.ये ऐप हर तरह की एडवांस सर्विस देता है जैसे- ग्रुप वीडियो कॉलिंग, ग्रुप ऑडियो कॉलिंग, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि स्लैक, फ़ाइल स्टोरेज, थर्ड-पार्टी ऐप इंटीग्रेशन और बहुत कुछ. यूजर्स अपनी स्क्रीन को अपने दूसरे यूजर्स के साथ  शेयर कर सकते हैं. 

क्रोम रिमोट डेस्कटॉप (Chrome Remote Desktop)

क्रोम रिपोट डेस्कटॉप कुछ खास ऐप्स में से है, जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठकर अपना कंप्यूटर एक्सेस कर सकते हैं. बस, इसके लिए एक इंटरनेट कनेक्शन चाहिए. यही नहीं, गूगर रिमोट डेस्कटॉप के माध्यम से आप के सहयोगी आपके कंप्यूटर पर मौजूद फाइल्स भी एक्सेस कर सकते हैं.

टोग्गल (Toggl)

टोग्गल उन खास टूल्स में से है, जिसके माध्यम से आप अपनी एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं. इसके माध्यम से अपने कर्मचारियों के काम को भी ट्रैक कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स करने वालों के काम को भी ट्रैक कर सकते हैं.

गूगल ड्राइव (Google Drive)

गूगल ड्राइव आपके लिए सबसे बेहतरीन ऐप्स में से एक है. क्योंकि आप अपने काम को अपने सिस्टम पर सेव न करके गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं और फिर उसे किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल ड्राइव में सेव फाइल्स को अपनी टीम के साथ भी शेयर कर सकते हैं. ये रियल टाइम कोलैबोरेशन के लिए बेस्ट टूल है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें