माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एक ऐसे प्रोजेक्ट 'लाटे' (Latte) के साथ काम कर रहा है, जिससे ऐप डवलपर्स कोड्स में थोड़े बहुत बदलाव के साथ अपने एंड्रॉयड ऐप (Android apps) को सीधे विंडोज ऐप पर चला सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डवलपर्स को अपने एंड्रॉयड ऐप्स (Android apps) को एमएसआईएक्स फॉरमेट (MSIX format) के अनुसार पैकेज करना होगा और इसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा.

एमएसआईएक्स एक विंडोज ऐप पैकेज फॉरमेट है जो सभी विंडोज ऐप्स को आधुनिक पैकेजिंग अनुभव मुहैया कराता है.

मैजूदा समय में यूजर विंडोज 10 के लिए बने ऐप 'योर फोन' के जरिए अपने पीसी पर एंड्रॉयड ऐप चला सकते हैं. इसका इस्तेमाल हालांकि कुछ सैमसंग फोन (Samsung) से ही किया जा सकता है.

प्रोजेक्ट लाटे (project Latte) से अब डवलपर्स अपने उन ऐप को विंडोज 10 पर ला सकेंगे जो जिसका विंडोज वर्जन उपलब्ध नहीं थे. प्रोजेक्ट लाटे हालांकि प्ले सर्विस को सपोर्ट नहीं करेगा, क्योंकि गुगल नेटिव एंड्रॉयड ऐप और क्रोम ओसएस के छोड़कर इस सेवा को कहीं भी इंस्टाल करने की अनुमति नहीं देता है.