WhatsApp New Feature 2022: व्हाट्सऐप बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए आए दिन नए फीचर लॉन्च करता है. ये फीचर यूजर्स के बीच खासे सराहे भी जाते हैं. अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर यूजर्स को Drawing और Pencil टूल का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर नया चैट बबल ऑप्शन मिलने जा रहा है. साथ ही डेस्कटॉप यूजर्स (WhatsApp Web) के लिए नया डार्क ब्लू कलर भी मिलेगा, जो आपको डार्क थीम में नजर आएगा. इसी के साथ-साथ व्हाट्सऐप नए इमोजी रिएक्शन (Emoji Reaction) इंफॉर्मेशन टैब को लेकर भी टेस्टिंग कर रहा है.

जल्द ही मिल सकते हैं दो पेंसिल टूल (Pencil Tool)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स  के लिए नया Drawing Tool ला सकता है. WABetaInfo रिपोर्ट की मानें तो साथ ही व्हाट्सऐप की फ्यूचर अपडेट में एक और पेंसिल टूल भी ऐड हो सकता है. जिसका उपयोग इमेज और वीडियो में किया जा सकेगा. फिलहाल व्हाट्सऐप में एक पेंसिल टूल है जो बाद में दो हो जाएंगे. अब तक केवल यूजर्स को रंगों के प्रकार के चयन का विकल्प दिया जाता था. लेकिन अब जल्द ही यूजर्स पेंसिल का आकार भी सिलेक्ट कर पाएंगे. इस तरह पेंसिल के कस्टमाइज करने को लेकर एक बढ़िया अपडेट देखने मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

 

नया Blur Image फीचर भी हो सकता है रोल आउट 

ड्रॉइंग टूल और पेंसिल टूल के साथ ही नया Blur Image Feature भी लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें यूजर्स किसी इमेज को भेजने से पहले उसके कुछ मनचाहे हिस्सों को धुंधला यानि कि ब्लर कर सकेंगे. यह यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर हो सकता है, ज्यादातर स्क्रीनशॉट शेयरिंग में ये बेहद काम में आ सकता है. कई बार जब आप चैट के बीच या किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ा कोई स्क्रीनशॉट भेजना चाहते हैं, तो आप संवेदनशील हिस्से को या तो क्रॉप करते हैं या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेकर इसे ब्लर कर पाते हैं. ऐसे में ये नई अपडेट बेहद काम की हो सकती है. इस फीचर को WhatsApp Beta के Android 2.22.3.5 अपडेट में स्पॉट भी किया गया है.