हर उम्र के लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. भले ही वो ऑफिस का काम, बच्चों की पढ़ाई या दोस्तों से वीडियो कॉल हो.. वॉट्सऐप एक चुटकी में काम आसानी से पूरे कर देता है. ऐसे में काम या पर्सनल लाइफ के लिए अगर आप एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट यूज करते हैं तो डूअल वॉट्सऐप अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. हालांकि, दो ऐप रखने से फोन में स्टोरेज बढ़ सकती है. कई बार ऐसे मामले में फोन हैंग होने लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप एक ही वॉट्सऐप से एक से ज्यादा अकाउंट चला सकते हैं. यानी अब आपको किसी तरह के दूसरे ऐप की जरूरत नहीं हैं. दो ऐप रखने की टेंशन को बाय-बाय कहें और यहां जानें कि कैसे एक ही वॉट्सऐप से आप अपने बाकी अकाउंट्स भी यूज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप का ये फीचर हाल ही में सामने आया था. हालांकि, अब भी कई यूजर्स इसके बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी एक से ज्यादा नंबरों से वॉट्सऐप चलाते हैं तो हम आपको फुल प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जान लें, iOS या एंड्रॉइड, किसी भी यूजर को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. दरअसल, दोनों यूजर इस फीचर का लुत्फ उठा सकते हैं.

इस्तेमाल करना है ये फीचर तो फॉलो कर लें ये स्टेप्स

  • STEP 1: वॉट्सऐप खोलें, ऐप के टॉप-राइट साइड में आपको 3 डॉट दिखाई देंगी. इसपर क्लिक करें.
  • STEP 2: अब सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • STEP 3: दिए गए ऑप्शन में से Account पर क्लिक करें.
  • STEP 4: अब 'Add Account' पर टैप करें. यहां से आप एक से ज्यादा नंबर से वॉट्सऐप लॉग-इन कर सकते हैं.

जल्द सामने आऐंगे ये फीचर्स!

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप जल्द ही बड़ा अपडेट लाने वाला है. दरअसल, आने वाले समय में वॉट्सऐप चेट बैकअप करने के लिए आपको गूगल को पेमेंट करनी होगी. इस फीचर में वॉट्सऐप चैट बैकअप करने पर यूजर्स को One Google का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके अलावा गूगल पर ब्रॉडकास्ट चैनल को वेरिफाई होने पर ब्लू बैज ले पाएंगे.