भारत में WhatsApp का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अपने WhatsApp की प्राइवेसी का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल प्रोफेशन यूज के लिए करते हैं तो आपको प्राइवेसी पर फोकस करना जरूरी है. इस समय WhatsApp यूजर्स को टू स्टेप वेरिफिकेशंन फीचर ऑफर करता है. इसे इनेबल करके आप अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना ओटीपी के नहीं होगा काम

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं. इस फीचर को इनेबल करने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस करने के लिए फोन पर ओटीपी आएगा. ऐसे में बिना ओटीपी के कोई भी आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा. 

याद रखना होगा पिन

इस फीचर को इनेबल करने पर आपको छह अंकों का पिन भी सेट करना होगा. इसके साथ ही WhatsApp आपसे कभी-कभी यह सेट किया हुआ पिन भी पूछेगा. ऐसे में आपको यह पिन हमेशा याद रखना होगा. इसके साथ ही आपको ईमेल एडरेस फिल करने का ऑप्शन भी मिलेगा. इस ईमेल एडरेस पर भेजे गए लिंक के जरिए आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिएक्टिवेट कर पाएंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने WhatsApp आकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

How to enable two-step verification on WhatsApp

  • Step 1: WhatsApp के हेड में आपको सेटिंग सेक्शन ओपन करना है.
  • Step 2: यहां आपको अकाउंट मैन्यू में टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर पर क्लिक करना है। यहां आपको “Enable” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर आपको 6 अंकों का पिन सेट करना है.
  • Step 3: पिन सेट करने के बाद आपके अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर इनेबल हो जाएगा. यहां आपको व्हाट्सऐप ईमेल एडरेस पूछेगा। इसी ईमेल से आप टू-स्टेप वेरिफिकेशंस को डिसेबल कर पाएंगे.