WhatsApp Deleted Chats Retrieve: Social Media ऐप्स की लिस्ट में इस समय WhatsApp ने सभी का दिल जीत रखा है. WhatsApp अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स के साथ बेहतर एक्सपीरियंस देता है. WhatsApp की काफी हद तक पॉपुलैरिटी बन चुकी है, जिसके फीचर्स और अपडेट काफी शानदार और समय रहते मददगार साबित होते हैं. चाहें बात हो, चैट्स बैकअप, पेमेंट, Archive या फिर वीडियो-वॉयस कॉलिंग की. पिछले कुछ महीनों में नए अपडेट्स और फीचर्स से WhatsApp की काफी पॉपुलैरिटी बढ़ी है. यूं तो इस ऐप पर हर तरह का फीचर मौजूद है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको उन मैसेज या चैट्स की जरूरत होती है जिन्हें आप डिलीट कर चुके हैं. इसे वापस लाने के लिए आपको नीच दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे आप डिलीट किए हुए मैसेज को रीट्रीव कर सकते हैं. 

Delete किए गए मैसेज लाएं वापस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने कोई जरूरी मैसेज डिलीट कर दिए हैं तो उन्हें क्लाउड के जरिए रिकवर किया जा सकता है. WhatsApp पर मैसेज और चैट्स को बैकअप करने का ऑप्शन होता है जिससे आपके मैसेज का WhatsApp Cloud में बैकअप हो जाएगा. आपको बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ये बैकअप रोज रात को 2 से 4 बजे के बीच होता है और इस तरह अगर आपका फोन खो जाता है, टूट जाता है या फिर आपके मैसेज या चैट डिलीट हो जाते हैं तो आप इस वॉट्सएप बैकअप के जरिए उन्हें रिकवर कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिना Chat Back Up के ऐसे Retrieve करें मैसेज 

अगर आप चैट बैकअप सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के लोकल बैकअप से भी चैट्स और मैसेज को रीट्रीव कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में जाएं.
  • एंड्रॉयड फोल्डर को ढूंढकर खोलें.
  • इसमें WhatsApp फोल्डर को ढूंढ़े और उसे सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद उसके Database फोल्डर पर जाएं.
  • यहां आपको पुराने बैकअप वाले फोल्डर का नाम बदलना होगा.
  • नाम बदलने के लिए 'msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12’ से उसे बदलकर ‘msgstore.db.crypt12’ कर दें. 
  • इसके बाद आपके लास्ट बैकअप (जिस दिन के चैट्स या मैसेज आपको चाहिए हैं) तक के मैसेज WhatsApp पर रीस्टोर हो जाएंगे. 

इस तरह इन दो तरकीबों की मदद से आप WhatsApp पर मैसेज को रिकवर या रीट्रीव कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप जिस भी दिन के मैसेज या चैट को रिकवर करेंगे, WhatsApp पर उस दिन तक के मैसेज आएंगे और उसके बाद के मैसेज डिलीट हो सकते हैं क्योंकि आप पुराने दिन के Chat Backup पर पहुंच जाएंगे.