Whatsapp Tips & Tricks: आज के समय में जिसके पास स्मार्टफोन है, उसके पास वॉट्सऐप होगा ही होगा. वॉट्सऐप कम्यूनिकेशन का एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जो लगभग सभी के लिए जरूरी है. अब वॉट्सऐप सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब इस ऐप के जरिए वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ा है, साथ ही पेमेंट फीचर ने वॉट्सऐप को और भी ज्यादा उपयोगी बना दिया है. मोबाइल फोन के अलावा वॉट्सऐप को लैपटॉप में भी चलाया जाता है. 

बिना एक्टिव इंटरनेट के चलेगा वॉट्सऐप वेब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने हाल ही में वॉट्सऐप वेब के यूजर्स के 3 शानदार फीचर्स लॉन्च किए थे. लेकिन अब कंपनी वॉट्सऐप वेब लॉगिन प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है. इसके तहत अब आप बिना फोन और बिना एक्टिव इंटरनेट के भी आराम से वॉट्सऐप वेब चला सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Instagram-Twitter के बीच क्रॉस पोस्टिंग होगी और भी आसान, फिर से लॉन्च हुआ लिंक प्रिव्यू फीचर

बता दें कि आप 4 डिवाइस पर ही लॉगिन कर पाएंगे. कंपनी का दावा है कि इस फीचर में भी end to end encryption का फायदा दिया गया है. बता दें कि अगर मेन डिवाइस 14 दिन से ज्यादा समय तक डिसकनेक्ट रहा तो लिंक्ड डिवाइस से आपका वॉट्सऐप वेब अकाउंट खुद से लॉग आउट हो जाएगा. 

इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें

  • वॉट्सऐप पर जाएं और दाईं ओर मौजूद 3 डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें
  • इसमें तीसरे नंबर पर दिए गए लिंक्ड डिवाइसेज पर क्लिक करें
  • अब मल्टी डिवाइस बीटा पर क्लिक करें और ज्वाइट बीटा (Join Beta) ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपने फोन से वॉट्सऐप वेब पर QR को स्कैन करना होगा. अब आपका अकाउंट लिंक्ड हो जाएगा