WhatsApp Tips & Tricks: मौजूदा समय में संचार के लिए करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. आज के जमाने में शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा, जिसके पास वॉट्सऐप ना हो. SMS के बाद अब अपनी बात किसी दूसरे को भेजने के लिए वॉट्सऐप सबसे आसान और किफायती माध्यम बन चुका है. यहां हर रोज करोड़ों लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप (WhatsApp) पर हर दिन आप किसी ना किसी मैसेज भेजते हैं. आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर कई ग्रुप होंगे तो कई इंडिविजुअल लोगों को भी आप मैसेज करते होंगे. ऐसे में किसी का मैसेज किसी दूसरे को करने की गलती कई बार हो जाती है, लेकिन वॉट्सऐप अपने ग्राहकों को इस गलती को सुधारने का ऑप्शन देती है. वॉट्सऐप के एक फीचर की मदद से आप टाइम लिमिट (1 घंटा) के तहत गलती से किसी दूसरे को किए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन अगल तय अवधि में आपने ये मैसेज नहीं किया तो गड़बड़ हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी कर सकते हैं डिलीट

हालांकि आज हम आपको बता रहे हैं कि टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी आप कैसे गलती से भेजे गए मैसेज को दूसरे की चैट से डिलीट कर सकते हैं. ये Tips & Tricks काफी मददगार हैं. सेंडर आपका मैसेज ना पढ़े, इसके लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. मान लीजिए आपने किसी को सुबह 10 बजे मैसेज भेजा लेकिन बाद में आपको ध्यान आया कि ये मैसेज गलती से भेज दिया गया है. ऐसे में आप 3-4 घंटे बाद भी उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.

टाइम लिमिट के बाद भी कैसे डिलीट करें मैसेज

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर डालें
  • अब वॉट्सऐप आइकन पर लॉन्ग प्रेस करें और इंफो ऑप्शन को चुनें
  • अब फोर्स स्टोप (Force Stop) या फोर्स क्लोज (Force Close) पर क्लिक करें
  • अब फोन का समय और तारीख बदल दें
  • मान लीजिए आपने सुबह 10 बजे मैसेज भेजा है, तो आपको अब समय बदलकर 9-10 के बीच करना होगा
  • अब वॉट्सऐप ओपन करें और डिलीट करने वाले मैसेज को Delete for Everyone कर दें 
  • ये सब करने के बाद फोन का समय ठीक कर दें और फ्लाइट मोड से फोन को हटा दें
  • अब फोन का मोबाइट डाटा भी खोल सकते हैं और अब आपको डिलीट किया गया मैसेज नहीं दिखेगा