वॉट्सऐप बहुत सारे फीचर्स और मोड्स पर काम कर रहा है, जिन्हें हाल ही में स्पॉट किया गया था. नए रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड बीटा टेस्टर के लिए कि Advanced Search Mode सुविधा शुरू की है. इस फीचर के साथ, वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को लागू करने पर भी काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Advanced Search Mode सिर्फ उन बीटा यूजर्स को ही नजर आएगा, जो लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फीचर को पहले भी कई बार स्पॉट किया गया है और अब यह बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. इसके अलग कंपनी एक्सपायरिंग मैसेज फीचर को भी बेहतर कर रहा है. नए स्क्रीनशॉट से इस फीचर की हल्की झलक देखने को मिलती है,हालांकि अब यह देखना खास होगा सभी यूजर्स के लिए जारी होने के बाद यह फीचर कैसे काम करता है.

WhatsApp के नए फीचर्स

वॉट्सऐप के नए फीचर Advanced Search Mode की बात करें तो यह फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर को WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है. कुछ यूजर्स ने इस फीचर को WhatsApp v2.20.197.7 beta और WhatsApp v2.20.197.10 beta पर स्पॉट किया गया है. यह दोनों ही वर्जन एंड्रॉयड बीटा के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप इस फीचर को सर्वर साइड से कुछ बीटा टेस्टर के लिए इनेबल किया जा रहा है.

कंपनी ने चैटिंग को औप मजेदार बनाने के लिए जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर 138 नई इमोजी लॉन्च करने वाला है. आजकल इमोजी का ट्रेंड कॉफी बढ़ गया है. लोग ज्यादातर चैटिंग करते समय नए नए तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल, इन नए इमोजी को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.20.197.6 पर स्पॉट किया गया है. इस बात की जानकारी वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट से मिली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई इमोजी की स्टेबल वर्जन पर लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप की नई इमोजी अपडेटिड और कॉफी इंटरेस्ट्रिंग है. खासतौर पर कंपनी ने मौजूदा इमोजी से अलग और नए कलेक्शन बनाया है जिसमें शेफ, किसान और पेंटर की इमोजी को जोड़ा गया है. इसके अलावा स्किन टोन और कपड़ों से जुड़ी कई इमोजी भी दी जा सकती हैं.