WhatsApp end-to-end encrypted Backup service: WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपके चैट के साथ आपके चैट का बैकअप भी सुरक्षित होगा. फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने iOS और एंड्रॉइड वर्जन के यूजर्स के लिए ग्लोबल लेवल पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप सर्विस को देना शुरू कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए अपडेटेड वर्जन के साथ के यदि कोई यूजर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ यदि अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का विकल्प चुनता है, तो इस बैकअप को केवल वह ही इस्तेमाल कर पाएगा. इसके अलावा और कोई भी इस बैकअप को अनलॉक करने में सक्षम नहीं हो पाएगा. इस बैकअप को WhatsApp और उसके बैकअप सर्विस प्रोवाइडर्स भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सिर्फ आप तक ही रहेगा आपका बैकअप

कंपनी ने कहा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप के साथ WhatsApp अपने यूजर्स को मैसेज भेजने से लेकर क्लाउड में रिसीव करने और स्टोर करने तक में सुरक्षा प्रदान करती है. इस स्केल पर अन्य कोई मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स अपने कस्टमर्स को सिक्योरिटी नहीं प्रदान करती है.

WhatsApp अपने यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में इस सुविधा को देगी. यह सर्विस WhatsApp के iOS और एंड्रॉइड दोनों ही यूजर्स के लिए होता है.

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल

एक बार इस फीचर के सबके लिए रोलआउट होने के बाद, WhatsApp यूजर्स Settings > Chats > Chat Backups > End-to-End Encrypted Backup पर जाकर इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस फीचर के जरिए कोई भी अपने पसंद के पासवर्ड या 64 अंकों की एन्क्रिप्शन की के साथ अपना बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सुरक्षित रख सकता है. इसका मतलब है कि आपके अलावा कोई और आपके बैकअप तक नहीं पहुंच सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सर्विस लोगों को उनकी डिजिटल बातचीत के लिए अधिक प्राइवेसी और सिक्योरिटी प्रदान करेगी. यह हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम हल्के में नहीं लेते हैं.