WhatsApp पर यूजर्स अब वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई आसानी से पता लगा सकते हैं. कंपनी ने एक सर्च द वेब (Search the Web) नाम का एक नया फीचर रोलऑउट किया है. इस फीचर के जरिए यूजर यह चेक कर सकते हैं कि फॉरवर्ड किया गया मेसेज सही है या फेक. (WhatsApp) पर कोरोनाकाल के बीच कई तरह की खबरें तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में कंपनी के इस फीचर की मदद से अब यूजर्स असली और फर्जी मेसेज को आसानी से पहचान सकेंगे. जानिए कैसे काम करता है ये फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस फीचर को दुनिभर में अभी कुछ देशों में लॉन्च किया गया है. ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मेक्सिको, स्पेन, यूके और अमेरिका में ये फीचर रिलीज किया है. यह फीचर ऐंड्रॉयड, iOS के साथ ही वॉट्सऐप वेब के लिए भी रोलआउट किया है. कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द रिलीज करेगी. इस फीचर यूज करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

इस फीचर के जरिए कई बार फॉरवर्ड किए गए वॉट्सऐप मेसेज के बगल में दिए मैग्निफाइंग ग्लास आइकन पर टैप कर ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे जहां मेसेज अपलोड होगा. इसके बाद आप वेब रिजल्ट के जरिए मेसेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे. इसमें आपको कुछ ऐसे आर्टिकल्स भी मिल सकते हैं, जिनमें फॉरवर्ड किए गए मेसेज को फेक बताया गया होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, कई बार फॉरवर्ड किए गए मेसेज को आसानी से चेक करने के लिए फीचर का यूजर्स को काफी फायदा होगा. यूजर अब यह जान सकते हैं कि उनके वॉट्सऐप में आया मेसेज सही है या फर्जी.