WhatsApp Privacy Policy: फेसबुक की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. इसी के चलते हमारी सहोगी टीम Zee News के मुताबिक, कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि दूसरे भारतीय मोबाइल एप्लिकेशन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा डेटा एकत्र कर रहे हैं. याचिका के साथ, सोशल मीडिया (social media) की दिग्गज कंपनी ने अपनी नई प्राइवसी पॉलिसी को लेकर बढ़ती आलोचना पर कड़ा प्रहार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने अपनी याचिका में Zomato, Big Basket, Ola, Koo और True caller जैसे एप्स को नाम दिया है, क्योंकि एप्स इससे ज्यादा यूजर डाटा कलेक्ट करते हैं. WhatsApp का मानना है, ​​​​कि आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) भी वॉट्सऐप की तुलना में बहुत अधिक डेटा एकत्र कर रहा है, कंपनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया.

यहां तक की कंपनी ने दूसरे तकनीकी दिग्गजों को भी नहीं छोड़ा. इसी के साथ ये दावा भी किया है कि Microsoft, Google और ज़ूम समान या ज्यादा यूजर्स का डेटा एकत्र करते हैं. रिपब्लिक टीवी के डिजिटल आर्म पर वॉट्सऐप से ज्यादा डेटा एकत्र करने का भी आरोप है. सोशल मीडिया कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से यह भी अनुरोध किया कि अपनी नई प्राइवसी पॉलिसी को अपडेट करने की अनुमति नहीं देने से भारत में इसके संचालन पर असर पड़ेगा.

Inc42 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp 5 मई को दिल्ली हाई कोर्ट में गया. वॉट्सऐप के हलफनामे में लिखा गया है, "कई इंटरनेट आधारित एप्लिकेशन और वेबसाइटों की प्राइवसी पॉलिसी की समीक्षा इस बात की पुष्टि करती है कि ऐसी पॉलिसी में 2021 के अपडेट की तुलना में उन सूचनाओं का डिस्क्रिप्शन करने वाले प्रावधान शामिल हैं जो वे एकत्र कर सकते हैं और जो कई उदाहरणों में समान हैं.

जनवरी 2021 में, दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि यूजर्स को वॉट्सऐप की नई प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलना चाहिए. इस निर्णय के कारण नीति के रोलआउट में देरी हुई. वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने की नई समय सीमा 15 मई को है.

हालांकि, कंपनी ने हालही में एक बयान जारी करते ये जानकारी दी थी कि अगर यूजर्स 15 मई तक ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो किसी भी यूजर का अकाउंट डिलीट या बंद नहीं किया जाएगा. इसी के साथ ये भी बताया गया कि यूजर्स के पास ये नई पॉलिसी के एक्सेप्ट करने रिमाइंडर आता रहेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें