WhatsApp Payment Update: वैसे तो पेमेंट के लिए इस समय गूगल प्ले, यूपीआई (UPI), पेटीएम समेत कई तरह के पेमेंट गेटअवे हैं लेकिन अब इस लिस्ट में सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप भी शामिल हो गई है. वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस अब सभी के लिए रोलआउट हो चुकी है. यानी अब हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकता है, इसे नवंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को मोबाइल ऐप में चैट की लिस्ट के ऊपर पेमेंट नोटिफिकेशन दिखाई देगा. ऐप के ऊपरी दाएं कोने में मोर (3 डॉट्स) पर क्लिक करने पर खुलने वाले ऑप्शन की लिस्ट में जाने पर यूजर वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस भी देखेंगे. वॉट्सऐप दावा करता है कि इसका यूपीआई इनेबल्ड पेमेंट पूरी तरह से सिक्योर है. वॉट्सऐप ने दावा किया है कि इसका यूपीआई ट्रांजैक्शन डाटा एनक्रिप्टेड है और भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार केवल भारत में रहता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?

इसके लिए पहले अपने मोबाइल ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन पर जाएं. यूजर्स को यूपीआई का सपोर्ट करने वाले भारतीय बैंक के साथ अपने एक्टिव अकाउंट की डिटेल को वेरीफाई की जरूरत होगी. इसके बाद पेमेंट की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा. SMS के माध्यम से वेरीफाई करने की परमिशन देनी होगी. 

WhatsApp में अकाउंट लिंक ना होने पर पैसे कैसे रिसीव करें

  • Accept Payment पर क्लिक करें
  • पेमेंट शर्तें और पॉलिसी पेज पर Accept करें और Continue पर टैप करें
  • SMS के जरिए वेरिफाई पर टैप करें
  • वॉट्सऐप मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स को लिस्ट करेगी
  • जोड़ने के लिए अकाउंट को सलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें 

पैसे भेजने के लिए क्या करें?

  • जिस चैट से ट्रांजैक्शन करना है उसे ओपन करें
  • अटैच पर टैप करें और पेमेंट चुनें
  • डेबिट कार्ड नंबर के लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट को वेरिफाई करें
  • इसके बाद सेटअप यूपीआई पिन चुनें और अब OTP दर्ज करें
  • अपना UPI पिन बनाएं और दर्ज करें, इसके बाद पिन पर टैप करें और सबमिट करें