WhatsApp Video and Voice Calling Feature: इंटस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) दुनिया भर में चैटिंग के साथ अपने कॉलिंग फीचर के लिए काफी मशहूर हैं. ज्यादातर लोग कॉलिंग के लिए भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही कंपनी अपने यूजर्स के ऐप एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करती रहती है. हालही में वॉट्सऐप ने आखिराकर अपने डेस्कटॉप के लिए भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग (Whatsapp Voice and Video Calling) का फीचर ऐड किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब यूजर्स अपने डेक्सटॉप, लैपटॉप के जरिए भी कॉलिंग का मजा ले पाएंगे. वेब पर वीडियो कॉलिंग करने का एक्सपीरियंस स्मार्टफोन से बेहतर होगा क्योकि उसमें यूजर्स को ज्यादा बड़ी स्क्रीन और स्पेस में बात करने का प्लेटफॉर्म मिलेगा. ये फीचर खासकर के उन लोगों के लिए बेहद यूजफूल है जो ज्यादा टाइम अपने डेक्सटॉप पर बिताते हैं या जो ज्यादा तर वॉट्सऐप वेब पर काम करते हैं. 

वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अपने नए फीचर के लॉन्च की जानकारी एक ट्वीट करके शेयर की थी. कंपनी ने अपने डेस्कटॉप ऐप वर्जन के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड वॉयस और वीडियो कॉल की घोषणा की और अपने कंप्यूटर पर ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया.

"वॉट्सऐप पर वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-to-end encrypted) हैं, इसलिए वॉट्सऐप उन्हें सुन या देख नहीं सकता है, चाहे आप अपने फोन या अपने कंप्यूटर से कॉल करें. हम वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर वन-टू-वन कॉल के साथ शुरू कर रहे हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, इसलिए हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम आपको एक सिक्योर और हाई क्वालिटी वाला अनुभव दे सकें. आने वाले समय में हम इस फीचर में ग्रूप वॉयस और वीडियो कॉल को शामिल करने के लिए इस सुविधा का विस्तार करेंगे.

वॉट्सऐप के मुताबिक, इस डेस्कटॉप पर कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा :

-Windows 10 64-bit version 1903 and newer

-macOS 10.13 and newer

वॉट्सऐप डेस्कटॉप का इस्तेमाल करके वॉयस कॉल कैसे करें:

WhatsApp के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन के बिना भी किसी को ऑडियो वीडियो कॉल कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए यूजर्स के फोन का पास होना जरूरी है. सबसे यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से WhatsApp Desktop App में लॉग-इन करना होगा. इसके बाद किसी चैट में जाकर वह इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर टेलीग्राम पर पहले से मौजूद है.

वॉट्सऐप इस फीचर को काफी समय से टेस्ट कर रहा था. यह फीचर अब तक बीटा फेज में था. ध्यान दें कि यहर फीचर WhatsApp Desktop App पर आएगा. यानी इसके अभी वेब वर्जन के लिए जारी नहीं किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें