वॉट्सऐप ( WhatsApp) अपने रंग बदलने की तैयारी कर रहा है. साथ ही आपके लिए चैटिंग का नया एक्सपीरियंस लेकर आएगा. दरअसल कंपनी अपने WhatsApp नोटिफिकेशन इंटरफेस में बदलाव पर काम कर रही है. फिलहाल यूजर्स को हरे रंग की नोटिफिकेशंस दिखाई देती हैं. लेकिन अब यूजर्स को डार्क ब्लू कलर (Dark Blue Color) में नोटिफिकेशन मिला करेंगी. 

इन चीज़ों का बदलेगा रंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नया वॉट्सऐप बीटा अपडेट जारी किया है. इसके तहत, डार्क मोड में आने वाले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट्स जैसे- Reply और Mark as Read, को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा. बता दें ये फीचर लाइट मोड में काम करेगा. साथ ही वॉट्सऐप पर मिलने वाली नोटिफिकेशंस का लोगो और बैज भी नए रंग में नजर आएगा. 

फ्लैश फीचर पर भी काम कर रही कंपनी

कंपनी इन दिनों कई फीचर्स पर काम कर रही है. फिलहाल वॉट्सऐप नए फ्लैश कॉल फीचर पर भी काम कर रही है.  इसके तहत, वॉट्सऐप लॉगिन के दौरान वेरिफिकेशन के लिए यूजर के फोन पर एक फ्लैश कॉल की जाएगी, जो तुरंत ही कट जाएगी. इसके लिए 6 डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड OTP के तौर पर भेजा जाएगा. 

नए फीचर के जरिए यूजर्स SMS वेरिफिकेशन प्रोसेस की तुलना में ज्यादा तेजी से लॉगिन कर पाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यह आम यूजर्स के लिए कब तक जारी होगा, इस बारे में नहीं कहा जा सकता. बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए वॉट्सऐप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर के रंग को भी बदला गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें