WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग मीडियम वॉट्सऐप अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट के तौर पर लाता रहता है. कुछ दिन पहले वॉट्सऐप पर OTP स्कैम का मामला सामने आया था. इसमें हैकर्स यूजर्स की बैंक डिटेल्स को हैक करके बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे. हालांकि इन खबरों के आने के बाद वॉट्सऐप की तरफ से एक नया सेफ्टी फीचर शुरू किया गया है. इसका नाम फ्लैश कॉल (Flash Call) अपडेट है. इससे आपको 6 डिजिट OTP की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको OTP फ्रॉड से भी छुटकारा मिलेगा.

क्या है ये नया फीचर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप के नए फीचर को ट्रैक करने वाली WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर फ्लैश कॉल (Flash Call) की मदद से आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली वेरिफाई हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि अब यूजर्स को अकाउंट वेरिफाई करने के लिए 6 डिजिट ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Garena free fire redeem codes November 22: प्लेयर्स को मिले जबरदस्त रिवॉर्ड, जानें फायदे से लेकर रिडीम करने का तरीका

इसके बाद जब आप अपनी वॉट्सऐप को वेरिफाई करना चाहेंगे तो फ्लैश कॉल के आने पर अकाउंट ऑटोमैटिक लॉग इन हो जाएगा. वॉट्सऐप के इस फीचर को एंड्राइड बीटा वर्जन 2.21.11.7 पर देखा गया है. हालांकि ये फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है. 

वॉट्सऐप एजेंट बनकर फ्रॉड करते थे हैकर्स

बता दें कि वॉट्सऐप OTP स्कैम में हैकर्स वॉट्सऐप एजेंट बनकर कॉल किया करते थे. इस दौरान एजेंट आपको मोबाइल पर OTP भेजने की बात कहते हैं और OTP शेयर करने को कहते हैं. जैसे ही आप OTP शेयर करेंगे, हैकर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट को लॉक कर देंगे.