WhatsApp new Feature: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स लाता रहता है, जिससे उनका इंटरेस्ट ऐप में बना रहे. ऐसे ही एक नए फीचर के रूप प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा अपडेट पेश किया है, जिसका लोगों को कबसे इंतजार था. WhatsApp ने बताया कि अब यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को बड़ी ही आसानी से Android से iPhone पर ट्रांसफर कर सकते हैं. चैटिंग ऐप ने ट्विटर पर एक लिंक भी साझा किया है जिसमें इस बात को बताया गया है कि व्हाट्सएप डेटा (WhatsApp Data) को कैसे एंड्रॉइड से आईफोन में कैसे ट्रांसफर किया जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ट्विटर पर कहा, "वो चैट जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, उन्हें सुरक्षित रखने का एक नया तरीका. आज से आपके पास अपने चैट हिस्ट्री को Android से iOS पर ट्रांसफर करने की क्षमता होगी."

 

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने ब्लॉग में बताया कि यदि यूजर्स अपने एंड्रॉइड फोन से आईफोन पर स्विच कर रहे हैं, तो वे अपने अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स तक को ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि यूजर्स अपने कॉल हिस्ट्री या डिस्प्ले नैम को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एंड्रॉइड से डेटा iPhone में कैसे ट्रांसफर करें

  • अपने एंड्रॉइड फोन पर 'Move to iOS' ऐप खोलें और ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें.
  • आपके iPhone पर एक कोड प्रदर्शित होगा. संकेत मिलने पर, अपने Android फ़ोन पर कोड दर्ज करें.
  • ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें.
  • ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर WhatsApp सेलेक्ट करें.
  • अपने Android फ़ोन पर START टैप करें, और डेटा इम्पोर्ट के लिए WhatsApp की प्रतीक्षा करें. डेटा तैयार होने के बाद आपको अपने Android फ़ोन से साइन आउट कर दिया जाएगा.
  • Move to iOS ऐप पर लौटने के लिए NEXT पर टैप करें.
  • अपने Android फ़ोन से अपने iPhone में डेटा स्थानांतरित करने के लिए Continue पर टैप करें और ट्रांसफर पूरा होने की Move to iOS की प्रतीक्षा करें.
  • ऐप स्टोर से व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें.
  • WhatsApp खोलें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • संकेत मिलने पर START पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें.
  • अपने नए डिवाइस पर WhatsApp को एक्टिवेट करें और आप पाएंगे कि आपकी पूरी चैट हिस्ट्री आ चुकी है.