WhatsApp Tips: वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने और ऐप को और आसान बनाने के लिए नए-नए अपडेट करता रहता है. हाल ही में ऐप ने एंड्रॉयड और iOS के लिए मल्टी डिवाइस फीचर की भी शुरुआत की, जिसके जरिए आप अपने वॉट्सऐप को 4 अलग-अलग डिवाइस पर चला सकते हो. हालांकि इस अपडेट के बाद आपने नोटिस किया होगा कि आपको सिक्योरिटी कोड चेंज का मैसेज बार-बार आ रहा होगा. 

क्या है इसके पीछे की वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आमतौर पर सिक्योरिटी चेंज का फीचर तब आता है, जब फोन बदलते हैं. लेकिन हाल ही में ये मैसेज यूजर्स को लगातार मिल रहा है. इसके पीछे का कारण वॉट्सऐप का मल्टी डिवाइस फीचर है, जिसकी वजह से सिक्योरिटी कोड चेंज का मैसेज दिखाई दे रहा है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अपने स्मार्टफोन को करें मिनटों में Secure, अपनाएं ये टिप्स वरना हो सकता है भारी नुकसान

क्या है ये नया फीचर

वॉट्सऐप अपने सभी यूजर्स को मल्टी डिवाइस बीटा (Multi device Beta) प्रोग्राम के तहत इस फीचर को अर्ली एक्सेस (Early Access) दे रहा है. इस फीचर की मदद से कोई भी यूजर मोबाइल फोन में एक्टिव इंटरनेट ना होने के बाद भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में वॉट्सऐप वेब चला पाएंगे.      

इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें

  • वॉट्सऐप पर जाएं और दाईं ओर मौजूद 3 डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें
  • इसमें तीसरे नंबर पर दिए गए लिंक्ड डिवाइसेज पर क्लिक करें
  • अब मल्टी डिवाइस बीटा पर क्लिक करें और ज्वाइट बीटा (Join Beta) ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपने फोन से वॉट्सऐप वेब पर QR को स्कैन करना होगा. अब आपका अकाउंट लिंक्ड हो जाएगा