WhatsApp Muti Device Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिस फीचर का लोग लंबे समय से इंजतार कर रहे थे आखिरकार WhatsApp ने उस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने कथित तौर पर स्टेबल iOS वर्जन के लिए मल्टी-डिवाइस फीचर (multi-device feature) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. 

इन यूजर्स को मिलेगा लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक,  GSMArena की रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS वर्जन के लिए WhatsApp के लेटेस्ट 2.21.180.14 वर्जन के यूजर्स, जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिए खुद को इनरोल किया है, वह अब एक multi-device feature को यूज कर सकेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर

WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट के साथ आप एक साथ कई नॉन फोन डिवाइस जैसे लैपटॉप आदि में WhatsApp चला पाएंगे. इसके अलावा इसमें आपको अपना फोन ऑनलाइन रखने की भी जरूरत नहीं है. 

कैसे एक्सेस करें

WhatsApp के मल्टी डिवाइस बीटा का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप स्टोर से WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टाल करना होगा. इसके बाद आप लिंक्ड डिवाइस सेक्शन से मल्टी डिवाइस प्रॉम्ट को चुन सकते हैं. अब सामान्य WhatsApp वेब की ही तरह अपने फोन से डिवाइस में QR कोड को स्कैन करें.

इस फीचर पर भी कंपनी कर रही है काम

इसके अलावा WhatsApp ब्राजील में एक इन-ऐप बिजनेस डायरेक्टरी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स ऐप में ही स्थानीय दुकानों और सेवाओं को ढूंढ सकें. फिलहाल कंपनी साओ पाउलो में टेस्टिंग फेज में इसका ट्रायल कर रही है. WhatsApp जल्द ही भारत और इंडोनेशिया में यूजर्स के लिए इस सर्विस का विस्तार कर सकती है.

फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डॉलर के सौदे में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया था, लेकिन प्लेटफॉर्म के पास अपने लाखों दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का मुद्रीकरण करने के लिए कोई मॉडल नहीं था. कंपनी अब राजस्व उत्पन्न करने के विभिन्न तरीकों पर विचार कर रही है, लेकिन अभी भी कंपनी ने ऐप में विज्ञापन जारी करना शुरू नहीं किया है.