WhatsApp New Features Update: सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्दी ही अपने ग्राहकों के लिए कई नए फीचर्स ला सकती है. इन नए फीचर्स में ग्रुप कॉल शॉर्टकट्स भी शामिल है. वॉट्सऐप के नए फीचर पर पैनी नजर रखने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप ने हाल ही में 2.21.19.15 बीटा वर्जन अपडेट किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट की माने तो इस नए फीचर्स से ग्रुप कार्ड के जरिए ग्रुप कॉल करने में आसानी हो जाएगी. इस नए अपडेट में वॉयस और वीडियो कॉल शॉर्टकट मिल जाएगा. बता दें कि जब यूजर्स कॉन्टैक्ट कार्ड देखेंगे तो उन्हें शॉर्टकट दिखाई देगा. जिन बीटा यूजर्स को ये अपडेट दिखाई नहीं दे रहा है, उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

जल्द आ रहा है ये फीचर

WhatsApp ने बीटा एंड्रॉयड 2.21.3.13 के लिए नया फीचर 'mute Video' पेश किया है. रिपोर्ट की माने तो अब iOS जल्द ही कॉल लगने से पहले वीडियो को म्यूट कर सकेंगे. बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर रोलआउट कर दिया गया है और इसके 7 महीने बाद iOS यूजर्स के लिए इसे भी लॉन्च कर दिया जाएगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्स म्यूट वीडियो जल्द ही iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि इससे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे शुरू कर दिया गया है. WABetaInfo की माने तो यूजर्स वीडियो को GIF में बदलने के लिए रिवाइज्ड टॉगल में म्यूट वीडियो ऑप्शन देख सकते हैं. 

हाल ही में लॉन्च किया था ये फीचर

WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट के साथ आप एक साथ कई नॉन फोन डिवाइस जैसे लैपटॉप आदि में WhatsApp चला पाएंगे. इसके अलावा इसमें आपको अपना फोन ऑनलाइन रखने की भी जरूरत नहीं है. 

कैसे एक्सेस करें

WhatsApp के मल्टी डिवाइस बीटा का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप स्टोर से WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टाल करना होगा. इसके बाद आप लिंक्ड डिवाइस सेक्शन से मल्टी डिवाइस प्रॉम्ट को चुन सकते हैं. अब सामान्य WhatsApp वेब की ही तरह अपने फोन से डिवाइस में QR कोड को स्कैन करें.