WhatsApp Upcoming Features: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अपडेटेड फीचर्स लाता रहता है. साथ ही यूजर्स के लिए नए और अट्रेक्टिव फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिए आपके चैटिंग का एक्सपीरियंस भी बेहद खास बन जाएगा. इन फीचर्स पर वॉट्सऐप काफी तेजी से काम कर रहा है, जिसकी आने वाले महीने में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Disappearing Mode

इस फीचर के जरिए आप अपनी 7 दिन पुरानी चैट्स को ऑटोमेटिक तरीके से डिसअपीयर कर सकेंगे. लेकिन अगर आप इस फीचर को ऑन नहीं करेंगे, तो आपकी चैट डिसअपीयर नहीं होगी. कई यूजर्स को ये फीचर्स मिल चुका है. इस ऑप्शन के जरिए किसी व्यक्ति की चैट को डिसअपीयर्ड कर सकते थे.

View Once

व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर पर काम कर रहा है, जो काफी काम का होगा. आप अगर किसी को भी वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट या मैसेज भेजते हैं, तो इस फीचर के जरिए वो मैसेज एक बार सीन होने के बाद डिसअपीयर्ड हो जाएगा. ये फीचर इस्टाग्राम के मैसेजिंग ऐप की तरह मिलता जुलता है. आपकी तरफ से किया हुआ मैसेज रिसीवर तक जब पहुंच जाएगा और वो एक बार देख लेगा, तो उसके बाद मैसेज डिसअपीयर्ड हो जाएगा. 

Multi-device Support 

यह फीचर भी काफी काम का साबित होने वाला है. जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके जरिए आप एक ही समय में कई डिवाइस में व्हाट्सएप को ओपन कर पाएंगे. प्रोफेशनल लाइफ में यह फीचर काफी काम का साबित होगा. 

App Colour Change

कंपनी ने बीते महीने जानकारी दी थी कि वो जल्द ही यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप कलर को चेंज करने का फीचर लॉन्च करेने वाला है. इतना ही नहीं यूजर्स अपने चैट टेक्स्ट का कलर भी बदल सकेंगे. इससे उनकी चैट स्क्रीन काफी अट्रैक्टिव दिखाई देगी. इसकी टेस्टिंग जारी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें