फेसबुक (Facebook) अपने इंस्टैट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. जिससे यूजर्स को हर सुविधा मिल सके साथ ही ऐप का इस्तेमाल करते समय यूजर को कोई परेशानी ना आए. कंपनी अपने ऐप के लुक, डिज़ाइन को और आकर्षक बनाने पर काम कर रही है. इसमें यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स स्पोर्ट (Animated Sticker Support) और वॉट्सऐप डार्क मोड (Dark Mode) के लिए नए कलर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. जल्द ही कंपनी इन कलर फीचर को लॉन्च करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट करके शेयर की है. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के डार्क मोड में कलर का अपडेट दोनों Android और iOS यूजर्स के लिए किया जाएगा. जब यूजर डॉर्क मोड का इस्तेमाल करेगा तब ये कलर एक्टिव करने पर आउटगोइंग बबल का कलर बदल जाएगा. जो अभी वाले बबल से अलग दिखेगा.

वॉट्सऐप एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट को Android के 2.20.194.7 और iOS के 2.20.70.26  बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है. बीटा वर्जन में यूजर्स सीधे ऐप से किसी भी दूसरे यूजर को आसानी से एनिमेटेड स्टीकर्स भेज सकते हैं.

WhatsApp जल्द ही वेब वर्जन में भी डार्क मोड (Dark Mode) लॉन्च करने की तैयारी में है. फेसबुक (Facebook)  के सोशल मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS पर भी अपने एप्लिकेशन में डार्क मोड लाया. हालांकि, इस सर्विस सेवा के वेब इंटरफ़ेस से डार्क मोड गायब रहता है. जबकि वॉट्सऐप आधिकारिक तौर पर वेब पर डार्क थीम लाने पर काम कर रहा है. यूजर्स अब डार्क थीम को इनेबल कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप वेब पर कॉलिंग फीचर के साथ अलग-अलग Colours भी मिलेंगे. WAbetainfo की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप वेब के माध्यम से वीडियो और वॉयस कॉल कर सकेंगे. यूजर्स ग्रे, पीले और हरे रंगों को भी अप्लाई कर सकेंगे.