WhatsApp ने अपने पेमेंट मोड का उपयोग करने में विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए पेमेंट भेजने के लिए कई तरह के स्टिकर पेश किया है. WhatsApp ने पेमेंट स जुड़े कई तरह के स्टीकरों की एक पूरी रेंज लॉन्च की है. 

पांच भारतीय महिला कलाकारों से की साझेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp ने भारत में अपने यूजर्स को पेमेंट स्टीकर की इस पूरी श्रृंखला के लिए पांच भारतीय महिला कलाकारों/चित्रकारों के साथ समझौता किया है. WhatsApp ने इसके लिए अंजलि मेहता, अनुजा पोथिरेड्डी, नीति, ओशीन सिल्वा और मीरा फेलिशिया मल्होत्रा के साथ अपनी यह साझेदारी को बढ़ाया है. यह स्टिकर पैक पैक भारतीय कल्चर और उनक क्यूरेशन के पीछे महिला कलाकारों के लिए जश्न मनाते हैं, जो अपने कला के माध्यम से कहानियों को जीवंत करते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हर पेमेंट की एक कहानी होती है

व्हाट्सएप इंडिया के पेमेंट डायरेक्टर मनेश महात्मे (Manesh Mahatme) ने कहा, "हमारा मानना है कि हर पेमेंट के पीछे एक कहानी होती है. हमारा लक्ष्य अगले 500 मिलियन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में शामिल करना और बड़े पैमाने पर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है. इसलिए हर यूजर्स के लिए पैसे भेजने को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए हमने 5 कुशल भारतीय महिला कलाकारों के साथ सहयोग किया है. भारतीय महिला कलाकारों को साथ लाने से हमें कुछ पॉपुलर वाक्याशों और सोशल बारिकियों को जीवंत करने का मौका मिलेगा, जिसे यूजर्स के द्वारा एक्सपीरिएंस करना काफी मजेदार होगा."

हर मूड के लिए एक स्टिकर

WhatsApp ने कहा कि स्टिकर और इमोजी की अपनी एक भाषा होती है और लोगों को उनके मूड, रिएक्शन और एक्सपीरिएंस को एक्सप्रेस करने के नए तरीकों को खोजने में मदद मिलेगी. चाहें आप दोस्तों के साथ किए डिनर के बिल को आपस में बांटना चाहते हैं, या सैलरी की पार्टी करना चाहते हों. किसी रिश्तेदार से आशीर्वाद में शगुन प्राप्त करने की खुशी व्यक्त करना चाहते हों, यहां सभी के लिए एक स्टिकर है.

WhatsApp देश में अपनी पेमेंट सर्विस को बढ़ाने और देश में अपने यूजर्स को पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए यूजर एक्सपीरिएंस बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है.