WhatsApp Chat Transfer Feature: Apple डिवाइसेस से एंड्रायड डिवाइसेस में WhatsApp Chat ट्रांसफर फीचर को इस साल अगस्त में रोल आउट किया गया था. फिलहाल कंपनी ने ये फीचर सिर्फ Samsung Galaxy की डिवाइस में ही उपलब्ध कराया था. लेकिन अब इसे Google Pixel और Android 12 स्मार्टफोन्स में ही रोलआउट किया जा रहा है. इसके अलावा Google ने अनाउंस करते हुए की है कि WhatsApp चैट ट्रांसफर फीचर जो यूजर्स को iPhone से एंड्रॉयड में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने देता है, अब अब "सभी पिक्सल स्मार्टफोन" पर उपलब्ध होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल का कहना है कि Pixel's के अलावा ये सर्विस और किसी भी एंड्रॉइड 12 स्मार्टफोन पर उपलब्ध हो जाएगा. यह सर्विस सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस पर पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन सैमसंग फोन के विपरीत, जहां यह सुविधा एंड्रॉइड 10 और इसके बाद के वर्जन चलाने वाले डिवाइस पर उपलब्ध है, यहां ये Android 12 वाले फोन तक ही सीमित है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में बाकी की डिटेल्स.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कंपनी ने क्या दी अपनी राय?

कंपनी ने एक बयान में कहा, "आप आईफोन पर अपने वॉट्सएप अकाउंट से अपने चैट हिस्ट्री और मोमेट्स को सुरक्षित रूप से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकते हैं. हमने क्षमताओं का एक नया सेट बनाने के लिए वॉट्सएप टीम के साथ मिलकर काम किया, सभी को आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच करना और अपना वॉट्सएप लेना आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया"

QR Code Scan कर किया जा सकता है ट्रांसफर

एक iPhone से एंड्रॉयड डिवाइस पर WhatsApp चैट हिस्ट्री को सक्सेसफुली लाने के लिए USB-C से लाइटनिंग केबल की जरूरत पड़ेगी. गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड फोन सेट करते समय, किसी को आपके आईफोन के साथ एक QR Code स्कैन करने के लिए कहा जाएगा, जो यूजर को ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने देगा.

WhatsApp एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड Chat Backup फीचर

कंपनी ने कहा, 'आपकी वॉट्सएप चैट हिस्ट्री आपके आईफोन से आपके नए एंड्रॉयड फोन में कॉपी हो जाएगा, और हम सेल्फ ड्राइव रूप से सुनिश्चित करेंगे कि ट्रांसफर के दौरान आपको पुराने डिवाइस पर नए संदेश प्राप्त नहीं होंगे.' हाल ही में, वॉट्सएप ने आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए End-to-end encryption चैट बैकअप को रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

नए अपडेट के साथ, अगर कोई यूजर एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का ऑप्शन सेलेक्ट करता है, तो ये केवल उसके लिए ही आसान होगा और कोई भी बैकअप को अनलॉक करने में इनेबल नहीं होगा न तो WhatsApp और न ही बैकअप सर्विस प्रोवाइडर अपने एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन बैकअप तक पहुंच पाएंगे. ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर लोगों के लिए यह सुविधा 'धीरे-धीरे' शुरू होगी.