भारत में वाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आम हो गया है. यहां तक कि स्कूल में दोस्त भी आपस में कनेक्ट रहने के लिए वाट्सऐप ग्रुप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वाट्सऐप के इस्तेमाल के लिए कुछ पाबंदियां भी हैं और इसमें सबसे खास है उम्र की पाबंदी. भारत में वॉट्सऐप यूज करने के लिए कम से कम 13 साल की उम्र होनी चाहिए. यानी 13 साल से कम उम्र का बच्चा वॉट्सऐप के लिए रजिस्ट्रेशन या इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाट्सऐप की कस्टमर सपोर्ट वेबसाइट whatsapp.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूरोपीय यूनियन के देशों में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 16 साल का होना जरूरी है. इसके अलावा पूरी दुनिया में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 13 साल की उम्र होनी चाहिए.

वॉट्सऐप के मुताबिक गलत जानकारी देकर वॉट्सऐप एकाउंट खोलने को शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा. इसी तरह अगर कोई बड़ा व्यक्ति किसी कम उम्र वाले बच्चे की तरफ से एकाउंट बनाता है, तो इसे भी शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा.

वॉट्सऐप के मुताबिक अगर आपको पता चलता है कि आपके कम उम्र बच्चे ने वॉट्सऐप एकाउंट बनाया है, तो उस एकाउंट को डिलीट कर देना चाहिए. इसके अलावा अगर वॉट्सऐप को किसी स्रोत से पता चलता है कि किसी कम उम्र व्यक्ति ने वॉट्सऐप एकाउंट बनाया है तो वह इस एकाउंट को डिसेबल कर देगा.