इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अपडेट लेकर आता है. अब एक बार फिर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स (Animated stickers) लेकर आया है. इस नए स्टीकर से चैटिंग करने वाले यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा. कंपनी ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर दी जानकारी

बता दें कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की है. कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन के लिए ये अपडेट रोल आउट किया है. अगर आप एनिमेटिड स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा. इसके बाद ही आप इन स्टीकर का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

एनिमेटेड स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें ?

  • WhatsApp को खोलें और चैट में जाएं.
  • टैक्स्ट बॉक्स में मौजूद इमोजी आइकन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद डिस्प्ले में सबसे नीचे दिए स्टीकर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • फिर ‘+’ आइकन पर टैप करें जो आपको व्हाट्सऐप स्टीकर स्टोर में ले जाएगा, जहां आपके लिए कई स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए मौजूद होंगे.
  • स्टोर में कई स्टीकर्स होंगे जिसमें एनिमेटेड स्टीकर्स भी शामिल हैं. कंपनी ने एनिमेटेड स्टीकर्स के साथ प्ले बटन दिया है, जिससे यूजर्स को दोनों में अंतर का पता चल सके.
  • फिर उस स्टीकर पैक पर क्लिक करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. आप स्टीकर्स को देखने के लिए उन पर टैप कर सकते हैं.
  • पैक प्राप्त करने के लिए आपको सीधे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसे भेजे एनिमेटेड स्टीकर्स?

  • एनिमेटेड स्टीकर्स को डाउनलोड करने के बाद आपको उस व्यक्ति की चैट में जाना है, जिसे आप एनिमेटेड स्टीकर भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद टैक्स्ट बॉक्स में दिए इमोजी आइकन पर टैप करें.
  • डिस्प्ले में सबसे नीचे दिए गए स्टीकर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको स्टीकर्स पैक की सूची दिखाई देगी, जहां आपको उस स्टीकर पैक को सिलक्ट करना है, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  • स्टीकर भेजने के लिए उसे सिलेक्ट करके उस पर टैप कर दें.