Corona महामारी के कारण ज्‍यादातर कर्मचारी Work from home में लगे हैं. इससे Whatsapp, Google meet और दूसरी ऐप पर निर्भरता बढ़ गई है. Whatsapp पर करोड़ों वर्किंग ग्रुप बन गए हैं. इसके मद्देनजर Whatsapp भी अपने यूजर का पूरा ख्‍याल रख रहा है. वह बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ ऐप को और सिक्‍योर बना रहा है ताकि डेटा हैक न हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब Whatsapp के एक नए फीचर बायोमेट्रिक स्कैनिंग सपोर्ट पर काम करने की बातें सामने आ रही हैं, जिससे वेब पर इसका इस्‍तेमाल और भी ज्‍यादा सुरक्षा के साथ हो सकेगा. वेबसाइट Whatsapp बीटाइंफो के मुताबिक, कंपनी ने अलग से एक टीम बना रखी है, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करती है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Whatsapp को ओपन करना होगा और अपने कंप्यूटर पर इसे खोलने के लिए फिंगरपिंट्र को स्कैन करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Whatsapp वेब पर लॉगिन करने की यह प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होने के साथ ही तेज भी होगी. यह अभी साफ नहीं है कि इस फीचर में फेस अनलॉक सपोर्ट को भी शामिल किया जाएगा या नहीं, जो 3डी फेस अनलॉक द्वारा समर्थित होगा.

इससे पहले WABetaInfo ने Whatsapp के मॉडिफाइड वर्जन/फेक वर्जन के बारे में ट्वीट करके चेतावनी जारी की थी. इस वर्जन से यूजर्स का डेटा चोरी होने के साथ ही अकाउंट बैन भी हो सकता है.

Zee Business Live TV