Messaging Apps: इन दिनों नए मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सऐफ को बाय-बाय बोलकर अपने दोस्तों से बतियाने के लिए सिग्नल पर चैटिंग कर रहे हैं. कुछ लोग Telegram पर अपने पल साझा कर रहे हैं. ऐसे में इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर इन चेटिंग ऐप्स में से कौन सा प्लेटफॉर्म ज्यादा ईजी और सिक्योर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स अब नए ऐप की तरफ रुख कर रहे हैं. यूजर्स ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं जहां उनकी प्राइवेसी को कोई खतरा न हो. इस वजह से सिग्नल मैसेंजर (Signal Messenger) लोगों के बीच अपनी पैठ लगातार बढ़ा रहा है. 

इस समय यूजर्स के मामले में व्हाट्सऐप दुनिया में नंबर एक पर चल रहा है. इसके 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स/महीना हैं. व्हाट्सऐप के बाद नंबर आता है टेलीग्राम का. इसके 400 मिलियन यूजर्स हैं. तीसरे नंबर पर चल रहा है सिग्नल. हालांकि इसके यूजर्स फिलहाल 10-20 मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इन तीनों के ग्राफ को देखने से साफ पता चलता है कि व्हाट्सऐप सबसे लोकप्रिय है. 

अब हम आपको इन मैसेंजर ऐप्स की खासियतों के बारे में तफ्सील से बता रहे हैं. 

व्हाट्सऐप के फीचर्स (Whatsapp feature)

व्हाट्सऐप में तकरीबन वे सभी फीचर्स हैं जो एक यूजर्स को चाहिए. व्हाट्सऐप के ग्रुप चैट में आप 256 लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. ग्रुप चैट (group chats) में आप मैसेज के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल (voice and video calls) भी कर सकते हैं. हालांकि ग्रुप वीडियो कॉल में केवल 8 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है. इनक सब के अलावा व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर (Status feature) यानी व्हाट्सऐप स्टोरी के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram stories) जैसी ही सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें- Whatsapp ने वापस खींचे कदम, पब्लिक में शेयर नहीं करेगा प्राइवेट Chat

व्हाट्सएप आपको सभी प्रकार की फाइलों और दस्तावेजों को साझा करने की अनुमति देता है, लेकिन इसके लिए फाइल की साइज लिमिट तय है. फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल के लिए यह लिमिट 16 एमबी है. डॉक्यूमेंट्स के मामले में यह लिमिट 100 एमबी तक हो सकती है. व्हाट्सऐप में यूजर्स अपने साथियों के साथ लाइव लोकेशन (share live location) भी शेयर कर सकते हैं. 

चूंकि व्हाट्सएप आम यूजर्स के लिए है, इसलिए यह स्टोरेज और बैकअप (backup and restore functionality) की सुविधा भी देता. बैकअप के लिए  Google ड्राइव और iCloud जैसी मुफ्त सर्विस मुहैया करता है.

टेलीग्राम ऐप (Telegram App feature)

टेलीग्राम ऐप अपने यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स मुहैया करा रहा है. टेलीग्राम पर आप व्हाट्सऐप की तरह चैटिंग, ग्रुप चैट और चैनल जैसी सहूलियतें तो मिलती हैं. इनके अलावा भी ढेर सारे फीचर्स हैं जो केवल आपको टेलीग्राम पर ही हैं. टेलीग्राम पर ग्रुप में लोगों की लिमिटज 2 लाख है. जबकि व्हाट्सऐप की यह लिमिट महज 256 लोगों तक की है.

यहां ग्रुप में आप बॉट (bots), पोल (polls), क्विज, हैशटैग (hashtags) समेत कई और इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने चैटिंग कहीं ज्यादा इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. 

टेलीग्राम आपको चैटिंग खुद ही खत्म (self-destructing messages) होने जैसी सुविधा भी देता है. यह सुविधा स्नैपचैट (Snapchat) पर है. टेलीग्राम पर फाइलों को शेयर करने की आकार सीमा 1.5 जीबी है. ऐप में अब एंड्रॉइड (Android) और आईओएस डिवाइस (iOS devices) पर वॉयस और वीडियो कॉल (video call) दोनों हैं.

सिग्नल मैसेंजर ऐप (Signal App feature) 

सिग्नल ऐप अपने यूजर्स को सुरक्षित मैसेज, आवाज और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स देता है. इस ऐप पर सभी कम्युनिकेशंस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) होते हैं. इसके अलावा, यहां आप ग्रुप बना सकते हैं. हालांकि, यहां आप एक साथ कई लोगों को अपना मैसेज नहीं भेज सकते हैं. सिग्नल ऐप ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग (group calling) की सर्विस भी शुरू की है.

टेलीग्राम (Telegram) की तरह यह ऐप भी आपको चैटिंग खुद ही डिलीट होने की सुविधा भी देता है. सिग्नल का सबसे अच्छा फीचर है नोट टू सेल्फ (Note to Self). यहा आप खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपना अकेले का ग्रुप बनाना होगा. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें