5 Apps for Content Creators: अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creators) हैं या फिर बनना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ कमाई वाली ट्रिक्स लेकर आए हैं. 2024 में कमाई के लिए हम ऐसे ऐप्स लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए तरक्की का रास्ता खुल जाएगा. बता दें, आजकल कई लोगों के पास स्मार्टफोन्स हैं, और उन फोन्स में सबसे ज्यादा प्यार होता है उनके कैमरा से, जिनमें कई स्मार्ट फीचर्स और अपडेट्स हैं. इन कैमरा फीचर्स की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स अपनी वीडियो को क्रिएटिव बना सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो फीचर्स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पास iPhone है तो ये स्टोरी आपके काम आने वाली है. ऐप स्टोर पर कुछ क्रिएटर-सेंट्रिक ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप वीडियोज बनाने में कामयाब हो सकते हैं. अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको iPhone काफी ज्यादा पसंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे ऐप्स, जिन्हें डाउनलोड करके आप कमाल की प्रोडक्टिविटी निकाल सकते हैं. 

ब्लैकहोल स्लिपटर (Blackhole Splitter)

Blackhole Splitter एक फ्री ऐप्लीकेशन है, जो यूजर्स को कई प्लेटफॉर्म्स जैसे की X, Instagram, Facebook से वीडियोज डाउनलोड करने की परमीशन देता है. हालांकि सिर्फ वहीं वीडियो डाउनलोड हो सकती हैं, जो सिर्फ पब्लिक हैं. इसके अलावा यूजर्स कई जगहों से वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं. ये iPhone में काफी बेहतर तरीके से काम करता है, लेकिन इसे खासतौर पर iPads के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स वीडियो के लिंक को कॉपी करके ब्लैक होल के पेस्ट वाले सेक्शन में पेस्ट कर सकते हैं. 

ब्रेव वेब ब्राउजर (Brave Web Browser)

ब्रेव ब्राइजर में ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें एनेबल करके आप Ad-Free वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं. यूजर्स बिना प्रिमियम सब्सक्रिप्शन (without a premium subscription) के बैकग्राउंड में यूट्यूब्स को प्ले कर सकते हैं. इसमें प्राइवेट वेब ब्राउजिंग के लिए VPN भी मिलता है. (subscription required for Brave VPN). इसके अलावा आप बैकग्राउंड में ऑडियो भी प्ले कर सकते हैं. यूट्यूब के जरिए ऑडियो प्ले करने के साथ-साथ आप बाकी ऐप्स को भी यूज कर सकते हैं. 

वन सैकेंड (One Sec)

One Sec यूजर्स को फोक्स पर ध्यान देने में हेल्प करेगा, साथ ही स्मार्टफोन का कम से कम इस्तेमाल हो, उसमें यूजर्स की हेल्प करेगा. ये ऐप iPhones, iPads, और Macs के लिए अवलेबल है. 

एक्शन बटन शॉर्टकट्स (Action Button Shortcuts)

इस ऐप की मदद से पुराने आईफोन में Action Button मिल सकेगा. Action Button Shortcuts केवल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ही नहीं...ये सभी के लिए फायदेमद है. इसमें प्री-डिफाइंड Siri शॉर्टकट्स हैं जैसे कि फोटो डायरेक्शन, क्विक लोकेशन, इमोजी टू इमेज, मल्टीपल अलार्म्स और भी कई. ये हूबहू आईफोन के एक्शन बटन की तरह परफॉर्म करेगा. 

पेस्ट- क्लिपबोर्ड मैनेजर (Paste – Clipboard Manager)

क्लिपबोर्ड मैनेजर iPhone यूजर्स के लिए बड़े ही काम का फीचर है, जो सारा दिन कॉपी से लेकर पेस्ट तक काफी काम कर सकते हैं. ये ऐप सभी कॉपी किए गए लिंक्स को ट्रेक करते हैं.