Voter Helpline App: उत्तर प्रदेश में आज यानी 10 फरवरी से विधानसभा चुनावों के फर्स्ट फेज की वोटिंग पड़ चुकी है. ऐसे में वोट करने के दौरान आपको वोटर स्लिप के साथ ही पोलिंग बूथ की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए. खास बात ये है कि आपको पोसिंग बूथ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. चुनाव आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए Voter Helpline App पेश किया है, जिसकी मदद से वोटर्स घर बैठे वोटर स्लिप (Voter Slip) पा सकते हैं. साथ ही अपने पोलिंग बूथ (Polling Booth) की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे जरूरी बात ये कि वोटिंग के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना बेहद जरूरी हैं. क्योंकि इसके बिना आप वोट नहीं डाल सकते हैं. इससे जुड़ी जानकारी आप Voter Helpline App पर ले सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप वोटर लिस्ट और इलेक्शन से जुड़ी कई अहम जानकारियां पा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

  • सबसे पहले Voter Helpline App इंस्टॉल करें.
  • ऐप में वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
  • वहां अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की डिटेल डालें.
  • जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपको वोटर लिस्ट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.

वोटर हैल्पलाइन ऐप में मिलेगी Voter Slip

आज यानी 10 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थीं, जो अब तक पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए सभी के पास वोट डालने के लिए वोटर स्लिप होनी जरूरी है. अगर अभी तक आपको वोटर स्लिप नहीं मिली है तो Voter Helpline App का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ऐप ओपन होने पर search in electoral roll में वोटर कार्ड नंबर फीड करना होगा.

अगर आपके पास Voter Id Card नहीं है तो आप अपना नाम और पिता का नाम फीड करके भी वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं.

ऐसे मिलेगी पोलिंग बूथ की जानकारी

Voter Helpline App में आपको पोलिंग बूथ की भी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए आपको वोटर स्लिम पर दिए गए नंबर को फीड करना होगा.

या फिर आप अपना और पिता का नाम फीड करके भी अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.