Vodafone-Idea New Tarriff Plan: एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स को रिवाइज किया है और सभी प्लान में करीब 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 25 नवंबर से लागू होने वाली हैं. यानी कि 25 नवंबर के बाद से वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सभी प्लान महंगे हो जाएंगे. अब डाटा-कॉलिंग प्लान के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बता दें कि कल ही एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया और टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था.

20-25 फीसदी महंगे होंगे प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दरों के मुताबिक, कंपनी का सस्ता प्लान अब 99 रुपए में उपलब्ध होगा. पहले ये प्लान 79 रुपए में मिलता था. अब इस प्लान में 99 रुपए का टॉकटाइम, 200MB डाटा और एक पैसा प्रति सेकंड के वॉयस टैरिफ का बेनेफिट मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 

Google Drive Tips: अपने फोटो, वीडियो और फाइल को रखना है सुरक्षित, इस तरह ड्राइव में करें ट्रांसफर

365 दिन, 1.5 GB/दिन डाटा वाला प्लान

अगर आप 365 दिनों वाला प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2899 रुपए खर्च करने होंगे. पहले ये प्लान 2399 रुपए का हुआ करता था. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), 100 SMS और हर दिन 1.5 GB का डाटा मिलेगा. इस प्लान की अवधि 365 दिनों की है.