Vivo ने अपना पहला Y सीरीज 5G स्मार्टफोन Vivo Y72 पेश कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया था. लेकिन अब इसे भारतीय बाजार में 8GB RAM और 4GB एक्सपेंडेड RAM के सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत को कंपनी ने अपने कस्टमर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए 20,990 रुपए रखी है. आइए जानतें हैं इसके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

Vivo का 5G नेटवर्क का पहला स्मार्टफोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए Vivo इंडिया के डायरेक्टर Nipun Marya ने कहा कि, 'Vivo के Y सीरीज को हमने उन लोगों को ध्यान में रखते डिजाइन किया है, जिन्हें इसका अनुभव लेना है. इसे पूरा करने के लिए हम vivo Y72 में 5G कलेक्टिविटी लेकर आएं है, ताकि कस्टमर्स को उनके अनुसार सुविधा मिल सके. हम आगे भी कस्टमर्स के लिए अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग रखेंगे, ताकि उन्हें अपने फीचर्स के साथ अच्छा अनुभव दिला सकें.'

इसके अलावा कंपनी ने अपनी बाकी डिवाइसेस की तरह ही Vivo Y71 को भी Make In India कमीटमेंट के साथ उतारा है. जी हां कंपनी ने इसकी मेन्यूफेक्टरिंग देश में स्थित ग्रेटर नोएडा के Vivo स्टोर में ही की है. इस स्टोर में 10,000 मेल और फीमेस इम्प्लॉइज काम करते हैं. यह सभी मिलकर Vivo की सभी डिवाइसेस पर काम करते हैं.    

Vivo Y72 की भारतीय कीमत

वीवो ने अपने पहले Y सीरीज में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रखी गई है. Vivo Y72 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 4GB एक्सपेंडेड RAM का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. स्मार्टफोन के कलर Prism Magic and Slate Gray है, जिसे आप vivo इंडिया के ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक और बजाज EMI स्टोर समेत Vivo के कई रीटेल पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है. 

Vivo Y72 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.58 इंच ( 16.71cm) का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ मिलता है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आएगा. फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा. इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है. कैमरा सिस्टम में कंपनी ने सुपर नाइट मोड का फीचर भी दिया है. इसमें लोगों को वीडियो कॉल के लिए फेस ब्यूटी और फोटोग्राफी के लिए सुपर HDR जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. 

Vivo Y72 5G की बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोन में 18W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी उपलब्द है. साथ ही, यह USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक, 5G/LTE/3G/2G कनेक्टिविटी के साथ आएगा. इसमें हाइब्रिड SIM कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS के साथ पेश किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें