Vivo अपने नए सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स को 9 सितंबर को शाम 7:30 बजे पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में कंपनी के तीन स्मार्टफोन Vivo X70, Vivo X70 प्रो, और Vivo X70 प्रो+ शामिल होंगे. बता दें ऑफिशियली लॉन्च होने से पहले कंपनी के इन स्मार्टफोन्स की कुछ डिटेल्स और लुक रिवील हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, X70 प्रो+ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि काले और नारंगी रंग में उपलब्ध हो सकता है. आइए जानते Vivo की इस सीरीज में ऐसा क्या होने वाला है खास.

Vivo X70

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात करेंगे Vivo X70 सीरीज की. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि इसे Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ भी पेश किया जा सकता है. (vivo x70 pro plus launch date) डिस्प्ले की बात करें, जो कि सबसे मेन होता है वो इसमें 6.56 इंच की बताई जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोलूशन 1080p हो सकता है. कैमरे के बारे में बताएं, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 40MP का प्राइमरी कैमरा, एक 12MP का लेंस और एक 13MP का लेंस हो सकता है. Vivo X70 फोन में बैटरी 4400mAh हो सकती है, जिसमें 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है.

Vivo X70 Pro

बता दें Vivo X70 और Vivo X70 Pro की कुछ स्पेसिफिकेशंस मिलती जुलती है. Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में भी Exynos 1080 प्रोसेसर,  4400mAh की बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. (Vivo ka naya smartphones) इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें 40MP के प्राइमरी कैमरा,  13 MP का तीसरा कैमरा और एक पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है. 

Vivo X70 Pro+

Vivo X70 Pro+ सीरीज में सबसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इस फोन में डिस्प्ले 6.78-इंच दी जा सकती है, जो 2K रेजोलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) के साथ आएगा. Vivo X70 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. (vivo x70 pro plus price in india) इस फोन में  4500mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जा सकती है, जो 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 55W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि 50MP का सैमसंग GN1 सेंसर, 12MP का कैमरा, 48MP का IMX598 सेंसर, और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें