Vivo ने अपना V21e 5G स्मार्टफोन गुरुवार यानी 24 जून को इंडियन मार्केट में उतार दिया है. नया स्मार्टफोन Vivo V21 की Series के तहत आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है. मार्केट में V21e को एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.  Vivo V21e 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 32MP सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसी तमाम खूबियां हैं. आइए आपको Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कीमत और खूबियों के बारे में बताते हैं.

Vivo V21e 5G की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V21e 5G को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है. इसकी कीमत 24,990 रुपये है. लॉन्च के साथ ही आज, यानी 24 जून से फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है.

Vivo V21e 5G के ऑफर्स 

Vivo India वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Vivo V21e 5G को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे, तो 2500 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 1 हजार रुपये का Amazon वाउचर, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और नो-कॉस्ट-ईएमआई जैसे ऑफर भी इस फोन पर उपलब्ध हैं. 

Vivo V21e 5G के स्पेसिफिकेशन्स

वीवो V21e 5G में 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें, तो वीवो के इस लेटेस्ट 5जी फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इनमें मेन कैमरा 64MP का है. साथ में 8MP का वाइड-ऐंगल लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.

Vivo V21e 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. वीवो ने इस स्मार्टफोन को Sunset Jazz और Dark Pearl कलर ऑप्शन में पेश किया है. यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें