स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने V17 भारत में लॉन्च कर दिया है. ग्राहकों को इस फोन में दमदार कैमरे के साथ-साथ पंचहोल डिस्प्ले और बेहतर प्रोसेसर क्वालिटी मिल रही है. Vivo V17 की सेल 17 दिसंबर से शुरू होगी लेकिन आप बुकिंग अभी से ही करा सकते हैं. आप इस फोन को कंपनी की अधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्री मिलेगा इयरफोन

वीवो वी17 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 22,990 रुपए है. इसके साथ ही यूजर्स को बॉक्स में वीवो एक्स710 इयरफोन मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 1,999 रुपए  है. वहीं, अगर आप इस फोन को एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. 

फोन का कैमरा-

  • इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं.
  • फोन के रियर में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.
  • बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
  • कंपनी ने फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
  • इसके साथ ही इस फोन में फ्रंट कैमरे में सुपर नाइट सेल्फी मोड भी दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

फोन के फीचर्स- 

  • Vivo V17 स्मार्टफोन में 6.38 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
  • स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है.
  • फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W Type C चार्जर को सपॉर्ट करती है.
  • फोन फनटच ओएस 9.2 और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है.
  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.