Coronavirus mahamari के कारण ज्‍यादातर कंपनियों ने Work from home को तवज्‍जो दी है. इस दौरान मीटिंग या ग्रुप कॉलिंग के लिए बड़ी से बड़ी IT कंपनियां वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (Video conferencing) के नए-नए सॉल्‍यूशन लेकर आ रही हैं. इनमें Google meet, Whatsapp video calling जैसे प्‍लेटफॉर्म शामिल हैं. हालांकि इन प्‍लेटफॉर्म में बहुत बड़े स्‍टाफ के साथ मीटिंग कर पाना संभव नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच खबर है कि जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी डेटा इंजीनियस ग्लोबल (Data Ingenious Global) ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग ऐप Videomeet पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इसके जरिये एक साथ 2,000 लोग ऑनलाइन बैठक (VC) कर सकते हैं. 

न्‍यूज एजेंसी PTI ने कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय दत्ता के हवाले से बताया कि इस ऐप के जरिये एक सत्र में लोगों के ऑनलाइन भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह User के पास ‘बैंडविड्थ’ और ‘होस्टिंग’ की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा. 

दत्‍ता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और हमने यह ऐप बनाया. इस ऐप के जरिये राजनीतिक रैली भी की जा सकती है. हालांकि बड़ी क्षमता में लोगों के शामिल होने के लिए उच्च क्षमता के सर्वर जैसे IT टूल्‍स की जरूरत होगी.

Zee Business Live TV

बता दें कि Covid 19 महामारी में Google ने मीटिंग या वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (Video conferencing) को आसान बनाने के लिए मोबाइल पर नया फीचर पेश किया था. गूगल ने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर अपनी वीडियो चैट सर्विस Meet to gmail को लाने की घोषणा की थी ताकि लोग बड़ी ही आसानी से अपने इन्बॉक्स से ही वीडियो मीटिंग्स में शामिल हो सकें.

Meet टैब में न्यू मीटिंग टैब को दबाकर तुरंत ही किसी मीटिंग को शुरू किया जा सकता है, शेयर करने के लिए इसमें मीटिंग लिंक भी मिलेंगे और कैलेंडर में जाकर किसी मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है.