तकनीकी खामियों के कारण Apple वॉच सिरीज 7 लॉन्च में देरी होने की चर्चा थी लेकिन अब खबर आ रही है कि इस वॉच की लॉन्चिंग Apple के आगामी iPhone 13 के साथ ही हो सकती है.  iPhone 13 का लॉन्च इवेंट करीब है लेकिन इसके तारीख की घोषणा अभी भी नहीं हुई है. आमतौर पर Apple अगले फ्लैगशिप iPhone के साथ अपनी अगली घड़ियां लॉन्च करता है.

मैन्युफैक्चरिंग दिक्कतों की अटकलें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन इस बीच मीडिया में खबर ये भी उड़ी कि Apple वॉच सीरीज़ 7 को नए डिज़ाइन के कारण मैन्युफैक्चरिंग इश्यू का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि खबर ये भी बनी रही कि ये वॉच देरी से नहीं बल्कि अगले मोबाइल के साथ ही लॉन्च होगी, हालांकि ये लॉन्चिंग लिमिटेड एडिशन के साथ होगा.

कौन से थे विकल्प

लॉन्चिंग को लेकर कयास ये लगाए जा रहे थे कि ऐप्पल और उसके सप्लायर द्वारा मैन्युफैक्चरिंग मुद्दों को हल करते समय या तो घोषणा में देरी होगी, या घोषणा समय पर होती है तो वॉच सीमित स्टॉक में उपलब्ध कराया जा सकता है. या फिर घोषणा लॉन्चिंग की तारीख आगे बढ़ाना भी एक विकल्प हो सकता था लेकिन इससे वॉच सीरीज़ 7 के लिए शिपिंग में देरी हो जाती. लिहाजा कंपनी के पास एप्पल की इस वॉच को लॉन्च करने का बेहतर विकल्प ये ही कि लिमिटेड एडिशन के साथ घड़ी को लॉन्च किया जाए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कैसी हो सकती है घड़ी

Apple वॉच सीरीज़ 7 एक नए डिज़ाइन के साथ आने की खूब चर्चा है, जिसमें फ्लैट साइड और एक बड़ा डिस्प्ले शामिल है. क्योंकि डिस्प्ले में अब पतले बेज़ेल्स होने की संभावना है, लिहाजा मैन्युफैक्चरर्स को सितंबर के शेड्यूल को पूरा कर पाना कठिन साबित हो रहा था. चर्चा है कि Apple वॉच सीरीज़ 7 को 41 MM और 45 MM मॉडल में हो सकता है. ये वॉच दोनों मौजूदा वॉच सीरीज़ 6 की तुलना में 1 मिमी बड़े हैं. यही नहीं कंपनी फ्लैट साइड में भी ऐप्पल वॉच में एक नयापन लाएगी, क्योंकि कंपनी शायद आईफोन, आईपैड और वॉच उत्पादों में फ्लैट लुक को सुसंगत बनाना चाहती है