Twitter Testing vertically-scrolling Explore tab: Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे इंट्रस्टिंग फीचर्स ऐड करता रहता है. ऐसे में चर्चा है कि ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म के लिए वर्टिकली स्क्रॉलिंग एक्सप्लोर टैब (vertically-scrolling Explore tab) की टेस्टिंग कर रहा है. इस टैब को देख आप भी कहेंगे कि ये टिकटॉक (Tiktok) जैसा नजर आता है. कंपनी जब इल टैब को रोल आउट करेगी. तब ये हूबहू टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की ही तरह वीडियो और फोटोज दिखाए.

Android और ios दोनों के लिए होगा रोल आउट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने बीते 8 दिसंबर को कुछ देशों में इस नए एक्सप्लोर टैब फीचर को रोलआउट किया है. फिलहाल ये फीचर कुछ ही लोगों के पास पहुंचा है. इस फीचर का इस्तेमाल iOS और एंड्रॉइड (Android) यूजर्स दोनों कर सकेंगे. बता दें इस टैब को दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है, पहला है ‘ट्रेंडिंग’ (Trending) और दूसरा ‘फॉर यू’ (For You).

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दरअसल ये फीचर अभी तक टेस्टिंग फेज़ में ही है तो अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं है कि Twitter पर ये फीचर परमानेंटली आएगा या नहीं. वहीं अगर ये टेस्टिंग फर्स्ट स्टेज पर टेस्टिंग में के लिए अप्रूव हो जाती है, तो इसे तुरंत यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा. 

फोटो-वीडियो के लिए वन-टाइम वार्निंग

ट्विटर ने यह भी घोषणा की है कि वह नई तस्वीरों और वीडियो के लिए नए वन-टाइम वार्निंग का विकल्प भी ला रहा है, जहां यूजर हिंसा, नग्नता या संवेदनशील लेबल के साथ अपने ही पोस्ट को फ़्लैग कर पाएंगे. यह फीचर पोस्ट पढ़ने या देखने वालों को यह सुनिश्चित करने में मददगार होगा कि आपके ट्वीट को देखना चाहते हैं या नहीं.