फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने भारत में शॉर्ट वीडियो मेकिंग फीचर  रील्स (Reels) को लॉन्च कर दिया है. इंस्टाग्राम का ये फीचर टिक टॉक जैसे ही काम करता है. इस सर्विस में यूजर्स को टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. कंपनी कुछ समय से भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब कंपनी ने भारत में ऑफिशियल ये फीचर लॉन्च कर दिया है. टिकटॉक समेंत चाईनीज़ ऐप्स पर बैन के बाद कई ऐप्स भारत में कई सारे वीडियो मेकिंग ऐप्स पॉपूलर हो रहे हैं.जिसमें  में इंस्टाग्राम का यह फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है.

रील्स फीचर के जरिए यूजर्स 15 सेकेंड तक का शॉर्ट विडियो बना सकेंगे. विडियो के बैकग्राउंड में बदलाव कर सकेंगे साथ ही स्पीड कंट्रोल भी कर सकेंगे. इस फीचर में यूजर्स को 'Duet' फीचर भी मिलेगा.   पूरा विडियो बनाने के बाद यूजर इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर भी कर सकते हैं. साथ ही  यूजर अपने फ्रेंड्स के साथ डायरेक्ट शेयर कर सकेंगे. 

इंस्टाग्राम  में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. ब्लकी, यह फीचर ऐप के अंदर ही मिलेगा. यह फीचर दुनिया के कुछ अन्य देशों में पहले से उपलब्ध है. लेकिन, अब यह फीचर भारतीय यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

चीनी ऐप्स पर बैन के बाद से भारत में कई ऐप्स की डिमांड बढ़ी है.  इस सेगमेंट में मित्रों, चिंगारी जैसे भारतीय ऐप्स खूब डाउनलोड किए जा रहे हैं.