How to share 3d avatar on Instagram Reels: इंस्टाग्राम पर रील्स (Reels) का क्रेज काफी तेजी के बढ़ रहा है. इस बीच आपको अपनी रीलों में 3D अवतार का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं क्रिएटर्स (Instagram Creators) अपने फॉलोअर्स के लिए भी पर्सनलाइज कर सकते हैं. इससे पहले ये फीचर केवल स्टोरी और चैट्स में ही उपलब्ध था. लेकिन अब यूजर्स इसे अपनी रील्स में भी एनेबल कर सकते हैं. एक बार अवतार बन जाने के बाद, आप इसे रील्स, चैट्स और स्टोरीज में अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं 3D अवतार.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप स्टोरीज और चैट्स से हटकर अपनी रील्स में 3D अवतार का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

  • सबसे पहले इंस्टा ऐप पर जाएं, अब लेफ्ट में स्वाइप करें और रील्स टैब पर क्लिक करें. 
  • अब अपने रील को रिकॉर्ड करें, एडिटिंग करते हुए स्टीकर्स बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको Avatar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां अपने पसंदीदा अवतार रिएक्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 
  • रील्स को एडिट करने के बाद अब Next बटन पर क्लिक करें.
  • अब अपना कैप्शन एंटर करें और लोगों को टैग करें. अब आप इसे शेयर कर सकते हैं. 

मेटा ने अवतार स्टोर के लॉन्ट की अनाउंसमेंट की है. इसकी मदद से यूजर्स को अपने अवतार को स्टाइल करने के लिए डिजिटल आउटफिट खरीदने की सुविधा देता है. कंपनी ने ऑनलाइन स्टोर को चुनिंदा देशों में रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस स्टोर में Balenciaga, Prada और Thom Browne ब्रांड के डिजिटल आउटफिट शामिल हैं. 

टीन्स की प्राइवेसी के लिए आ रहा है नया फीचर

बता दें मेटा (Meta) नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है. जल्द ही कंपनी टीन्स की प्राइवेसी पॉलिसी (Instagram Privacy Policy) पर ध्यान रखते हुए नया फीचर लेकर आएगी. नए फीचर में टीन्स अपने प्रोफाइल को अपने फ्रैंड्स लिस्ट तक लिमिट कर सकते हैं. टीन्स ये तय कर पाएंगे की कौन उनके पेज और पोस्ट को देख और लाइक कर सकेगा. साथ ही इंस्टाग्राम पर टीन्स को अशलील वीडियो और फोटोज (Abusive Photos and Videos) से भी बचाया जा सकेगा.