How to stop your phone from overheating: अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो कभी न कभी आपको Overheating का इश्यू जरूर आया होगा. ओवरहीटिंग एक बहुत पुराना और Legitimate concern है फोन यूजर्स के लिए. तो आज हम आपको बताएंगे कि फोन क्यों गर्म होते हैं और उसे ठंडा करने के तरीके क्या होते हैं? यानि कूल कैसे किया जा सकता है. जानते हैं ऐसी टिप्स जिससे फोन को ठंडा रखा जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो फोन गर्म क्यों होते हैं सबसे पहला सवाल ये है, तो फोन गर्म होने की कई वजह हैं. जिसमें से कुछ वजहों के बारे में हम जानेंगे.  

कभी न करें ऐसे काम

तो सबसे पहली चीज....अगर आप एक साथ कई सारी Activity कर रहे हैं जैसे की गेमिंग के साथ सॉन्ग्स सुनना, फोन चार्ज करते वक्त फोन पर बात करना. कई लोग ऐसा करते हैं. दूसरी वजह ये है कि फोन में कई सारे ऐप्स अगर आप Unnecessory इंस्टॉल करके रखते हैं, तो कुछ ऐप्स उनमें से ऐसे होते हैं, जो ज्यादा प्रोसेस बर्न करते हैं और बैटरी कंज्यूम करते हैं, तो वो भी एक वजह बनती है फोन ओवरहीट होने की. 

नेटवर्क की कनेक्टिविटी करें चेक

तीसरी वजह ये है कि फोन को चार्ज में लगाकर गेमिंग कर रहे हैं, वीडियो देख रहे हैं, फोन पर बात कर रहे हैं. इसी वजह से फोन तेजी से गर्म होता है. वहीं एक वजह नेटवर्क की कनेक्टिविटी होती है. आपके एरिया में नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता. कभी 4G हो जाता है, तो कभी 5G पर स्विच हो रहा है. तो जो लगातार नेटवर्क में स्विच होने का प्रोसेस होता है, उससे भी बैटरी ओवरहीट होती है. At the end of the day इससे फोन गर्म होता है. 

धूप में ज्यादा देर न रखें फोन

फोन गर्म होने की चौथी वजह ये भी है कि अगर आप बाहर यानि आउटडोर में फोन यूज कर रहे हैं और काफी धूप है, तो जाहिर है फोन गर्म होगा ही. ऊपर से फोन में लगा कवर भी ओवरहीटिंग का इश्यू लेकर आता है.

बैटरी की वजह से भी होता है ओवरहीट 

ओवरहीट होने की पांचवी वजह ये है कि अगर आपने फोन कहीं गिराया है तो महीने एक महीने में फोन में ओवरहीटिंग का इश्यू देखने को मिल जाता है. क्योंकि बैटरी पर जैसे ही इम्पेक्ट पड़ता है, तो बैटरी खराब होती है और फिर बैटरी की वजह से फोन ओवरहीट होता है. ओवरहीट होने की समस्य सीधा बैटरी से जुड़ी होती है. 

अब जानते हैं फोन अगर ओवरहीट हो गया है तो उसे ठीक कैसे करें

सबसे पहला काम करें आप फोन को स्विच ऑफ करके कुछ देर के लिए छोड़ दें...कूल डाउन होने दें...फिर उसको रीस्टार्ट करें और उसे नॉर्मली यूज करें. फिर भी आपका फोन अगर कुछ देर में गर्म होता है तो आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर ये चेक करना होगा कि कौन-सा ऐप   कितना बैटरी या डेटा कन्ज्यूम कर रहा है. वहीं अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई गैर जरूरी ऐप्स ऐपे काम कर रहे हैं, तो उन्हें तुरंत जाकर Uninstall कर दें. 

थर्ड पार्टी चार्जर या बैटरी न करें यूज

एक ऑप्शन ये भी है कि अगर आप अपने फोन में Uncertified या थर्ड पार्टी चार्जर या बैटरी यूज कर रहे हैं तो Immediately उसका सॉल्यूशन ढूंढे. इसके लिए सर्विस सेंटर जाएं फोन की ओरिजनल बैटरी और चार्जर लें. फिर उसके बाद फोन को यूज करें. 

सॉकेट भी करें चेक

फिर भी अगर इन सब चीज़ों से ठीक नहीं हो रहा है, तो आप सॉकेट बदलने का भी सोच सकते हैं. क्योंकि ऐसी चर्चा थी की सॉकेट में फोन लंबे समय तक लगाने पर गर्म हो रहा है. तो ये भी एक ऑप्शन है. 

इसके बाद अगर आपके फोन में Junk Files है, तो आप क्लीनर के जरिए...इन बिल्ट क्लीनर होते हैं फोन्स में. इसके जरिए आप फोन को क्लीन -अप कर सकते हैं. At the end of the day कोई भी सॉल्यूशन अगर काम नहीं आए, तो अपने फोन के सर्विस सेंटर जाकर फोन दिखा लें और अपनी Problems बता दें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें