लद्दाख के गलवान हुई सैन्य हिंसा के बाद भारत सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर चीन को पटखनी देने की तैयारी कर ली है. भारत ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप (Mobile App) पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से चीन से जुड़ी 52 मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Apps) को ब्लॉक करने की मांग उठाई थी. ब्लॉक न करने की स्थिति में लोगों को इनका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह जारी करनी की मांग की थी. सुरक्षा एजेंसियों की दलील थी कि ये ऐप बड़ी मात्रा में देश का डाटा बाहर भेज रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सरकार 59 मोबाइल ऐप पर रोक लगाने का फैसला किया है. इन ऐप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम (Zoom), टिकटॉक, यूसी ब्राउजर (UC Browser), यूसी न्यूज, हैलो (Helo), क्लब फैक्ट्री, एक्सएंडर, वी-चैट शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे ऐप शामिल हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत इन 59 ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला किया है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सूचना मिली थी कि देश में कई ऐसे मोबाइल ऐप्स हैं जिनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ये ऐप आईफोन और एंड्रॉयड, दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं और इन सभी ऐप्स का सर्वर भारत के बाहर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वीडियो मेकिंग ऐप टिक-टॉक पर प्राइवेसी को लेकर हमेशा से विवाद रहा है. हाल ही में ऐप्पल ने टिक-टॉक पर जासूसी करने का आरोप लगाया था. 

(रिपोर्ट- दिनेश आनंद/नई दिल्ली)